‘मुख्यनगर’ में हत्या होना मतलब किसी की मुख्य साझेदारी… गोरखपुर में गौ-तस्कर कांड पर अखिलेश का CM योगी पर निशाना

Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Sep, 2025 12:48 AM

murder in the  main city  means someone s main partnership  akhilesh

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कथित पशु तस्करों द्वारा एक 19 वर्षीय छात्र की निर्मम हत्या के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कथित पशु तस्करों द्वारा एक 19 वर्षीय छात्र की निर्मम हत्या के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर राज्य के ‘मुख्यनगर’ में इस प्रकार की घटना हो रही है, तो यह सत्ता संरक्षण और मिलीभगत की ओर इशारा करता है।

अखिलेश यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “गोरखपुर में शासन-प्रशासन की मिलीभगत से जो सत्ता संरक्षित पशु तस्करी चल रही है, उसके खिलाफ जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। इसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की है।” उन्होंने आरोप लगाया कि जिन पशु तस्करों ने छात्र की जान ली, उन्हें बचाने के लिए यदि पुलिस सक्रिय हुई, तो इससे सत्ता और तस्करों की साठगांठ उजागर होगी। यादव ने चेतावनी दी कि जनता ऐसे मामलों में चुप नहीं बैठेगी और आक्रोश ज़ाहिर करेगी।

गौरतलब है कि गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृहनगर है, जिसे अखिलेश यादव ने ‘मुख्यनगर’ कहकर सरकार पर सीधा सवाल खड़ा किया है। कहा कि, अगर उप्र के ‘मुख्यनगर’ में ऐसा हो रहा है तो इसका मतलब है कि इस गोरखधंधे में किसी की मुख्य साझेदारी है या उसके हाथ से ये नगर भी निकल गया है और पूरे उप्र की तरह यहाँ भी अपराध चरम पर है और यहाँ भी अपराधियों का ही सिक्का चल रहा है। दोनों हालातों में ये 'मुख्य नाकामी' है। मृतक के पीड़ित परिजनों को न्याय मिले। भाजपा जाए तो इंसाफ़ आए!

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!