मुरादाबाद में भीषण हादसा : गंगा स्नान कर बृजघाट से लौटते समय ऑटो-ट्रक आपस में भिड़े, दंपती समेत तीन की मौत, दो घायल

Edited By Pooja Gill,Updated: 01 Dec, 2024 03:59 PM

moradabad auto truck collided with each other three died two injured

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में शनिवार रात एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऑटो और तेज रफ्तार ट्रक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत के चलते यह भीषण हादसा हुआ है। हादसे के बाद घटना स्थल पर  चीखपुकार मच...

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में शनिवार रात एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऑटो और तेज रफ्तार ट्रक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत के चलते यह भीषण हादसा हुआ है। हादसे के बाद घटना स्थल पर  चीखपुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। 

पूरा मामला पाकबड़ा क्षेत्र के विल्सोनिया स्कॉलर्स होम के सामने का बताया जा रहा है। रविवार तड़के ऑटो सवार सभी लोग बृजघाट से गंगा स्नान करके घर आ रहे थे। तभी तेज गति से आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे ऑटो सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में जाकर घुस गया। हादसे में मझोला थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर गली लाइनपार निवासी ऑटो चालक शीशपाल (50), उनकी पत्नी ओमवती (48) और उनके दोस्त दिलीप कुमार (47) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मीरपुर मंझोला निवासी बबलू उर्फ रामगोपाल (45) और उनकी पत्नी लक्ष्मी (42) गंभीर रूप से घायल हो गए। 

बता दें कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो में फंसे घायलों और मृतकों को बाहर निकाला। सभी घायलों को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच मच गया। गांवभर में मातम पसरा हुआ है। गांव के लोग शोक जताने के लिए मृतकों के घर पहुंचने लगे। इस पूरे मामले को लेकर  पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक क्यों लगाया, इसकी जांच की जा रही है। ट्रक चालक मौके से फरार है। पुलिस उसे पकड़ने के प्रयास कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!