रेप के बाद आरोपी ने बनाया MMS, मुस्लिम युवती ने लगाई PM से मदद की गुहार

Edited By ,Updated: 19 Mar, 2017 01:18 PM

mms created by accused after rape muslim woman urges pm to help

फैज़ाबाद जिले की रहने वाली एक पीड़ित मुस्लिम लड़की और उसकी बूढ़ी मां ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है....

फैजाबादः फैज़ाबाद जिले की रहने वाली एक पीड़ित मुस्लिम लड़की और उसकी बूढ़ी मां ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है और उनको उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी उनकी आवाज सुनेंगे और उनको न्याय जरूर मिलेगा। बता दें कि इस युवती पर हुए जुल्म की दास्ता ही कुछ ऐसी है, जो न सिर्फ मानवता को शर्मसार कर दें बल्कि जंगलराज की भी याद दिला दे। अब युवती और उसकी बूढ़ी मां घर मे ही घुट घुट कर जीने को मजबूर है और बस खुदा और मोदी से मदद की आस लगाए है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुुसार मामला फैज़ाबाद के खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव कोटडीह का है। जहां कि एक 20 वर्षीय मुस्लिम युवती महजबीन (काल्पनिक नाम) पिता के देहांत के बाद अपनी बुढ़ी मां के साथ रहती है। जिसके साथ गांव के ही एक दबंग परिवार के रकीब ने 2 साल पहले बन्दूक की नोक पर बलात्कार किया था। इस सब के बाद रकीब ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें भी खींच ली और इन्हीं तस्वीरों और मार देने की धमकी देकर वह महजबीन के साथ बलात्कार करता रहा।

whatsup के जरिए अश्लील फोटो किए वायरल
परन्तु पिछले माह फरवरी में घरवालों ने महजबीन की शादी दुबई में नौकरी करने वाले एक युवक से तय कर दी। इसकी जानकारी जब रकीब को हुई तो वह बेहद नाराज हो गया और उसने पहले जिस युवक से पीड़िता की शादी तय हुई थी उसके नंबर पर whatsup के जरिए महजबीन के अश्लील फोटो भेजे। उसके बाद महजबीन के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर उस पर उसकी फोटो लगाकर और मोबाइल नंबर देकर अश्लील आमंत्रण दिया। इसके बाद महजबीन के नम्बर पर लोगों के अश्लील फोन आने शुरू हो गए। उधर तय शादी भी टूट गई। अब महजबीन मोदी से मदद की आस लगाए हुए है।

मां और बेटी को पीएम मोदी से मदद की उम्मीद
जब महजबीन की मां को इसकी जानकारी हुई, तो वह गांववालों के साथ थाने पहुंची और रकीब और उसके 2 भाइयों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। लिहाजा अब वह अपनी बेटी के गुनहगारों को सजा दिलवाने के लिए दौड़ धुप कर रही है। वहीं रकीब समेत सभी आरोपी फरार है। उधर अब महजबीन और उसकी मां घर में ही घुट घुट कर जीने को मजबूर है, क्योंकि पहले गरीबी उसके बाद दुष्कर्म और सामाजिक बदनामी वह करे भी तो क्या। लिहाजा अब उन्हें अपने खुदा और प्रधानमंत्री मोदी से ही मदद का भरोसा है और वह उन्ही से न्याय दिलाने की मांग भी कर रही है। इस सम्बन्ध में थाना खंडासा में रकीब समेत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही पुलिस प्रशाशन का कहना है कि मामले की विवेचना चल रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!