Mirzapur Road Accident: बस-ऑटो में टक्कर, तीन श्रद्धालुओं

Edited By Ramkesh,Updated: 28 Jul, 2024 08:03 PM

mirzapur bus auto collision three devotees

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र में रविवार को एक बस की ने दर्शनार्थियों से भरी ऑटो से भिडंत हो गयी। इस दुर्घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जबकि छह लोग घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि कुछ यात्री...

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र में रविवार को एक बस की ने दर्शनार्थियों से भरी ऑटो से भिडंत हो गयी। इस दुर्घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जबकि छह लोग घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि कुछ यात्री प्रयागराज से विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में मीरजापुर से प्रयागराज की तरफ जा रही तीर्थयात्री बस संख्या अज्ञात से आमने-सामने की टक्कर हो गयी।

जिससे ऑटो लोडर में सवार कालू चौहान (60), फोटो देवी (52) पत्नी राधेश्याम (52), रमेश पुत्र मुलायम (28) समस्त निवासीगण थानापुर जनपद प्रयागराज की मृत्यु हो गयी है।  इसके अलावा ऑटो में सवार आशा देवी पत्नी वृद्धी प्रसाद, बुल्ले चौहान पुत्र लालता प्रसाद, विजय बहादुर चौहान पुत्र कल्लू, सोमवती देवी पत्नी विजय बहादुर, कुन्दन पुत्र विजय बहादुर, मुलायम चौहान पुत्र राधेश्याम व 6-7 छोटे बच्चे घायल हो गये है । पुलिस ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों के अनुसार तीन लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस एवं चालक की तलाश कर रही है।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!