नाबालिग की पिटाई...पेशाब पिलाई और फिर चप्पल में थूक लगाकर चटवाया, वीडियो बनाकर किया वायरल

Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Jun, 2025 11:10 AM

minor beaten up made him drink urine and then spi

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक नाबालिग के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है। यहां पर कुछ युवकों ने मिलकर एक किशोर को अगवा किया और फिर उसे सुनसान जगह पर ले गए..

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक नाबालिग के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है। यहां पर कुछ युवकों ने मिलकर एक किशोर को अगवा किया और फिर उसे सुनसान जगह पर ले गए। उन्होंने किशोर की जमकर पिटाई की और फिर उसे पेशाब पिलाई और चप्पल में थूक लगाकर उसे चटवाया। इतना  ही नहीं उन्होंने युवक का वीडियो भी बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया।

जानिए पूरा मामला 
यह पूरा मामला गुजैनी थानाक्षेत्र से सामने आया है। यहां के रहने वाले 17 साल के किशोर की कॉस्मेटिक की दुकान है। 25 जून की शाम वह दुकान पर था। जरौली फेज टू निवासी परिचित दीपक पाल की कॉल आई। उसने कहां की उसे घर वालों ने निकाल दिया है। वह राम गोपाल चौराहे पर खड़ा है। इस पर वह दुकान बंद कर गल्ले में रखे छह हजार रुपये जेब में लेकर उससे मिलने चला गया।

अगवा करके के ले गए युवक
किशोर जब दीपक से मिलने गया तो दीपक शांतनु और डीके के साथ कार में बैठा था। सभी लोग उसे कार में बैठाकर अपने साथ एक कमरे में ले गए। वहां पर उन्होंने मिलकर किशोर को बंधक बनाकर पिटाई की। फिर उसे चप्पल में थूक लगाकर चटवाया और पेशाब भी पिलाई। जेब में रखे 6 हजार रुपये भी निकाल लिए। इस दौरान शांतनु वीडियो बनाता रहा। उन्होंने 54 सेकेंड का वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया। वीडियो देखकर पुलिस हरकत में आई और पीड़ित से संपर्क किया। फिर पीड़ित ने पुलिस को सारी बात बताई और तहरीर देकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस अब तीनों युवकों की तलाश कर रही है।  

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!