मेरठ: पुलिस ने चांदी चोरी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, एक को पुलिस की गोली लगी

Edited By Ramkesh,Updated: 19 Jun, 2025 03:19 PM

meerut police arrested three accused in silver theft case

जिले में सदर बाजार थाना क्षेत्र की पुलिस ने बस स्टैंड पर एक यात्री के थैले से चांदी चोरी करने के मामले में बृहस्पतिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक आरोपी शाहरुख पुलिस के साथ मुठभेड़ में...

मेरठ: जिले में सदर बाजार थाना क्षेत्र की पुलिस ने बस स्टैंड पर एक यात्री के थैले से चांदी चोरी करने के मामले में बृहस्पतिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक आरोपी शाहरुख पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया। बरामदगी के दौरान जब उसने भागने की कोशिश में एक निरीक्षक की पिस्तौल छीन ली और पुलिस टीम पर गोली चलाई, तब पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने उसके कब्जे से 1.260 किलोग्राम चांदी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, 17 जून को शामली निवासी दर्शनलाल कपूर बस से मेरठ पहुंचे। भैसाली बस स्टैंड पर अज्ञात चोर ने उनका बैग काटकर 2.250 किलोग्राम कच्ची चांदी और 15 ग्राम सोना चुरा लिया। मामले के संबंध में सदर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सदर बाजार थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मुनेश कुमार शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान आसिफ, शाहरुख और सलमान नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी की गई चांदी कैंट रेलवे स्टेशन के पास छिपाई थी।

एसएचओ ने बताया, " बृहस्पतिवार को तड़के जब पुलिस टीम उन्हें बरामदगी के लिए ले गई, तो आरोपी शाहरुख ने कथित तौर पर एक उप निरीक्षक की पिस्तौल छीन ली और भागने की कोशिश की। इसके बाद शाहरुख ने पुलिस टीम पर गोली चलाई लेकिन पुलिस की जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गया। शाहरुख को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" पुलिस ने बताया कि शाहरुख के खिलाफ विभिन्न जिलों में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन के आरोप शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए अन्य दो आरोपियों आसिफ और सलमान के खिलाफ भी पहले कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!