मेरठ: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप, संपर्क में आने वाले 4 लोगों को किया आइसोलेट

Edited By Ajay kumar,Updated: 28 Mar, 2020 01:04 PM

meerut chaos erupted due to finding corona positive patients

विदेशों में हजारों लोगों को मौत की नींद सुलाने के बाद महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसार रहा है। देश में अभी तक कई मामले सामने आ चुके हैं जोकि कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

मेरठ: विदेशों में हजारों लोगों को मौत की नींद सुलाने के बाद महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसार रहा है। देश में अभी तक कई मामले सामने आ चुके हैं जोकि कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा और शामली के बाद अब कोरोना पॉजिटिव का एक केस मेरठ में सामने आया है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव का मरीज महाराष्ट्र के अमरावती से अपने ससुराल मेरठ आया था और उसका टेस्ट कराया गया जिसमें वो कोरोना पॉजि़टिव पाया गया है। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब तक 52 लोगों का टेस्ट कराया गया था जिसमें एक मरीज़ की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है। 

रिपोर्ट आने के बाद तत्काल उस मरीज को आइसोलेट करते हुए कोरोना आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है जहां डॉक्टरों की टीम उसका उपचार कर रही है। साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले 4 लोगों को भी आइसोलेट कर दिया गया है और इस बात की जांच की जा रही है कि यह कोरोना पॉजिटिव मरीज और किन-किन लोगों के संपर्क में आया था। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!