मायावती का बड़ा फैसला, बोलीं- ‘BSP अब नहीं करेगी क्षेत्रीय दलों से गठबंधन’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 11 Oct, 2024 09:40 PM

mayawati s big decision said  bsp will no longer form alliance

मायावती ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव और इससे पहले पंजाब चुनाव में गठबंधन का अनुभव कड़वा रहा है और इसी के मद्देनजर उन्होंने फैसला किया है कि आने वाले चुनावों में उनकी पार्टी किसी भी दल से गठबंधन से परहेज करेगी।

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी अब किसी भी प्रदेश में चुनाव के लिए क्षेत्रीय दलों से गठबंधन नहीं करेगी। मायावती ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव और इससे पहले पंजाब चुनाव में गठबंधन का अनुभव कड़वा रहा है और इसी के मद्देनजर उन्होंने फैसला किया है कि आने वाले चुनावों में उनकी पार्टी किसी भी दल से गठबंधन से परहेज करेगी।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया “ यूपी सहित दूसरे राज्यों के चुनाव में भी बीएसपी का वोट गठबंधन की पार्टी को ट्रांसफर हो जाने किन्तु उनका वोट बीएसपी को ट्रांसफर कराने की क्षमता उनमें नहीं होने के कारण अपेक्षित चुनाव परिणाम नहीं मिलने से पार्टी कैडर को निराशा व उससे होने वाले मूवमेन्ट की हानि को बचाना जरूरी।” इसी संदर्भ में हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम व इससे पहले पंजाब चुनाव के कड़वे अनुभव के मद्देनजर आज हरियाणा व पंजाब की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय पार्टियों से भी अब आगे गठबंधन नहीं करने का निर्णय, जबकि भाजपा/एनडीए व कांग्रेस/इण्डिया गठबंधन से दूरी पहले की तरह ही जारी रहेगी।

बसपा सुप्रीमो ने कहा “ देश की एकमात्र प्रतिष्ठित अम्बेडकरवादी पार्टी बीएसपी व उसके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के कारवाँ को हर प्रकार से कमजोर करने की चौतरफा जातिवादी कोशिशें लगातार जारी हैं, जिस क्रम में अपना उद्धार स्वंय करने योग्य व शासक वर्ग बनने की प्रक्रिया पहले की तरह ही जारी रखनी जरूरी।” उन्होंने कहा “ बीएसपी विभिन्न पार्टियों/संगठनों व उनके स्वार्थी नेताओं को जोड़ने के लिए नहीं, बल्कि ’बहुजन समाज’ के विभिन्न अंगों को आपसी भाईचारा व सहयोग के बल पर संगठित होकर राजनीतिक शक्ति बनाने व उनको शासक वर्ग बनाने का आन्दोलन है, जिसे अब इधर-उधर में ध्यान भटकाना अति-हानिकारक।”

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!