मायावती ने बिहार चुनाव की निष्पक्षता पर उठाया सवाल, सीटों को लेकर कह दी बड़ी बात

Edited By Imran,Updated: 16 Nov, 2025 02:32 PM

mayawati questions the fairness of bihar elections

Mayawati:  बिहार में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा मुखिया मायावती ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ‘‘चुनाव पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष होते तो बसपा और सीट जरूर जीतती।''

Mayawati:  बिहार में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा मुखिया मायावती ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ‘‘चुनाव पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष होते तो बसपा और सीट जरूर जीतती।''

बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 243 सीट में बसपा को मात्र एक सीट पर जीत मिली है। बसपा प्रमुख मायावती ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘मैं बिहार विधानसभा के हाल में हुए चुनाव में कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा के उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव को जीत दिलाने के लिये पार्टी के सभी सदस्यों को बधाई देती हूं तथा उनका तहेदिल से आभार प्रकट करती हूं।''


विरोधियों का यह षड्यंत्र सफल नहीं हो सका- मायावती
 

उन्‍होंने कहा कि वहां के प्रशासन एवं सभी विरोधी दलों ने ‘‘मतों की गिनती बार-बार कराने के बहाने बसपा उम्मीदवार को हराने'' का पूरा प्रयास किया लेकिन ‘‘पार्टी के बहादुर कार्यकर्ताओं के पूरे समय डटे रहने के कारण विरोधियों का यह षड्यंत्र सफल नहीं हो सका।'' उन्होंने कहा कि बिहार के इस क्षेत्र की अन्य सीट पर विरोधियों को कांटे की टक्कर देने के बावजूद बसपा उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सके जबकि अगर ‘‘चुनाव पूरी तरह से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होता तो लोगों से मिली प्रतिक्रिया के अनुसार बसपा और भी कई सीट जरूर जीतती।''
 

बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा

उन्‍होंने कहा कि लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घबराए नहीं तथा आगे और भी अधिक तैयारी के साथ काम करें। बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने शुक्रवार को बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 202 सीट जीतकर शानदार जीत दर्ज की। भारतीय जनता पार्टी 89 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। जनता दल यूनाइटेड ने 85 सीट जीतीं, जबकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19 सीट मिलीं

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!