लोकसभा चुनाव ना लड़ने के बावजूद प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही हैं मायावती: पासवान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 May, 2019 12:18 PM

mayawati is dreaming to be pm despite not contesting lok sabha elections paswan

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय नागरिक आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान ने बसपा मुखिया मायावती के प्रधानमंत्री बनने के सपने पर तंज कसते हुए कहा है कि लोकसभा में एक सांसद ना होने व लोकसभा चुनाव ना लड़ने के बावजूद मायावती प्रधानमंत्री...

बलिया(उप्र): लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय नागरिक आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान ने बसपा मुखिया मायावती के प्रधानमंत्री बनने के सपने पर तंज कसते हुए कहा है कि लोकसभा में एक सांसद ना होने व लोकसभा चुनाव ना लड़ने के बावजूद मायावती प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही हैं। उन्होंने आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दलित और पिछड़ा वर्ग को आरक्षण कांग्रेस की देन नही है।

बलिया लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के समर्थन में बलिया जिले के बैरिया में बुधवार शाम एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम बिलास पासवान ने सपा व बसपा गठबंधन तथा कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि गठबंधन में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन है, यह किसी को पता ही नही है।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां एक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के दावेदार के मसले पर विपक्ष बिखरा हुआ है। उन्होंने कहा कि सपा एवं बसपा अलग राग अलाप रही हैं तो कांग्रेस भी अलग दिखाई दे रही है और ममता बनर्जी, चन्द्र बाबु नायडू भी अलग ही प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने भ्रष्टाचार के मसले पर चुनौती देते हुए कहा कि कोई भी उनके उपर भ्रष्टाचार का एक आरोप नही लगा सकता। उन्होंने आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि दलित व पिछड़ा वर्ग को आरक्षण कांग्रेस की देन नही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!