Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Jul, 2024 01:07 PM
Mayawati News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडेय को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है। माता प्रसाद पांडे सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से मौजूदा विधायक हैं...
Mayawati News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडेय को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है। माता प्रसाद पांडे सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से मौजूदा विधायक हैं। माता प्रसाद को नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने उन पर हमला बोला है। उन्होंने अखिलेश के इस फैसले पर नाराजगी जताई है और कई गंभीर आरोप लगाए है।
मायावती ने लगाए ये आरोप
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''सपा मुखिया ने लोकसभा आम चुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहाँ PDA को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात।''
लोग सावधान रहेंः मायावती
एक अन्य पोस्ट में मायावती ने कहा कि ''सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी PDA के लिए कोई जगह नहीं। ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं क्योंकि सपा व भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न व उपेक्षा हुई है वह किसी से छिपा नहीं। वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल BSP सरकार में ही हुआ। अतः ये लोग ज़रूर सावधान रहें।''
माता प्रसाद पांडे ने संभाली नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडेय को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बना दिया है। माता प्रसाद पांडे सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से मौजूदा विधायक हैं। वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं। माता प्रसाद पांडेय आज से ही नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल ली है। विधानमंडल के मानसून सत्र में समाजवादी पार्टी, महंगाई, बेरोजगारी, जैसे कई मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है।
यह भी पढ़ेंः UP Monsoon Session: यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र की कार्यवाही जारी, विपक्ष ने बाढ़-भ्रष्टाचार, बिजली कटौती के मुद्दे पर सरकार को घेरा
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सरकार 30 को अनुपूरक बजट पेश करेगी। सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। सदन शुरू होते ही सपा विधायकों का हंगामा शुरू हो गया।