यूपी के इस गांव में महिलाएं नहीं रखती 'करवाचौथ' का व्रत, रहता है यह डर

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 17 Oct, 2019 03:02 PM

mathura a village where women do not keep karva chauth fast

देशभर में सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु की कामना कर रही हैं। इतना ही नहीं करवा चौथ पर पिया मन भाने के लिए महिलाएं सोलह श्रृंगार भी करती हैं। करवाचौथ के व्रत का इंतजार हर सुहागिनों को ब्रेसबी से होता है। तो वही,,,

मथुराः देशभर में सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु की कामना कर रही हैं। इतना ही नहीं करवा चौथ पर पिया मन भाने के लिए महिलाएं सोलह श्रृंगार भी करती हैं। करवाचौथ के व्रत का इंतजार हर सुहागिनों को ब्रेसबी से होता है। तो वहीं उत्तर प्रदेश के मथुरा में विवाहित महिलाएं इस पवित्र व्रत को नहीं रखती हैं। मामला मथुरा के सुरीर कस्बा मांट तहसील का है। यहां एक ऐसी कहानी प्रचलित है कि एक नवविवाहिता के पति की इसी दिन हत्या हो गई थी। उस महिला ने इस कस्बे को श्राप दिया कि इस दिन व्रत करने वाली महिलाओं के पति की मौत हो जाएगी। संयोगवश, यहां ऐसी कुछ मौतें हुईं और उन्हें इसी प्रसंग से जोड़ दिया गया।
 PunjabKesari
जानिए क्या है मामला?
थाना सुरीर के कस्बा में एक ऐसा भी मोहल्ला है। जहां जब नौहझील के गांव रामनगला का एक ब्राह्मण युवक यमुना के पार स्थित ससुराल से अपनी नवविवाहिता पत्नी को विदा कराकर सुरीर के रास्ते भैंसा बुग्गी से लौट रहा था। रास्ते में सुरीर के कुछ लोगों ने बुग्गी में चल कर आ रहे भैंसे को अपना बता कर विवाद शुरू कर दिया। इस विवाद में सुरीर के लोगों के हाथों गांव रामनगला के इस युवक की हत्या हो गई।
PunjabKesari
पति के शव के साथ सती हुई थी पत्नी
अपने सामने पति की मौत से कुपित नवविवाहिता इस मुहल्ले के लोगों श्राप देते हुए कहा कि जैसे में अपने पति के शव के साथ सती हो रही हूं। उसी तरह आप में से कोई भी महिला अपने पति के सामने सज धज कर सोलह श्रृंगार करके नहीं रह सकती। इसे सती का श्राप कहें कि पति की मौत से बिलखती पत्नी के कोप का कहर। इस घटना के बाद मुहल्ले पर काल बन कर टूटे कहर ने जवान युवकों को ग्रास बनाना शुरू कर दिया। तमाम विवाहितायें विधवा हो गयीं और मुहल्ले में मानों आफत की बरसात सी होने लगी। उस समय बुजर्गों ने इसे सती के कोप का असर माना और उस सती का थान(मन्दिर) बनवाकर क्षमा याचना की।
PunjabKesari
सती हुई पत्नी ने दिया ये श्राप
बुजुर्ग महिला सुनहरी देवी ने सती मां की जानकारी देते हुए बताया कि कहा जाता है कि सती की पूजा अर्चना करने के बाद अस्वाभाविक मौतों का सिलसिला तो थम गया, लेकिन सुहाग सलामती के करवा चौथ का ब्रत नही रखती और न ही हम अपनी बेटियों को करवा चौथ पर कोई भेंट स्वरूप कोई उपहार देते हैं।

सैकड़ों वर्ष से चली आ परंपरा
तभी से इस मुहल्ले के सैकड़ों परिवारों में कोई विवाहिता न तो सजधजकर श्रंगार करती है और न ही पति के दीर्घायु को करवा चौथ का व्रत रखती है। सैकड़ों वर्ष से चली आ रही इस परंपरा का पीढ़ी दर पीढ़ी निर्वहन होता चला आ रहा। इस श्राप से मुक्ति की पहल करने की कोई विवाहिता तैयार नहीं होती है। पहले से चली आ रही इस परंपरा को तोड़ने में सभी को सती के श्राप के भय से उन्हें अनिष्ट की आशंका सताती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!