जौनपुर में सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति अभियान के तहत कराया गया मैराथन दौड़

Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 Oct, 2023 04:20 AM

marathon race organized under road safety and drug de addiction campaign

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति मैराथन कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने शनिवार को टीडी कॉलेज से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों के माध्यम से आमजनमानस को नशा न करने, नशा करके वाहन न चलाने और...

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति मैराथन कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने शनिवार को टीडी कॉलेज से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों के माध्यम से आमजनमानस को नशा न करने, नशा करके वाहन न चलाने और सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। मैराथन दौड़ का समापन पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में हुआ।
PunjabKesari
मैराथन दौड़ के समापन उपरान्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारीगण और प्रतिभागियों को शपथ दिलायी। एक जंग नशे के विरूद्ध अभियान के तहत शैक्षणिक परिसर, समाज एवं राष्ट्रीय को नशामुक्त बनाने एवं नशीली दवाओं के दुरुपयोग से रोकधाम हेतु बृहद हस्ताक्षर एवं संकल्प अभियान के तहत उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा हस्ताक्षर किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, एआरटीओ जौनपुर, क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!