Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Oct, 2023 01:15 PM
#FarrukhabadNews #WomenStoppedGoodsTrain #Traindisrupted #Trafficstopped
फर्रुखाबाद : महिलाओ ने रोकी मालगाड़ी ट्रेन, क्रॉसिंग बंद होने के विरोध में उतरी महिलाएं, एक दिन पहले बंद कर दी गई थी रेलवे क्रासिंग, रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से मुख्य रास्ता हुआ बंद, महिलाओं के विरोध करने से कई रेलवे ट्रैक हुए बाधित, कानपुर कासगंज मार्ग पर पांच ट्रेनों का आवागमन हुआ बाधित, फतेहगढ़ फर्रुखाबाद के नेकपुर चौरासी का है मामला।