Edited By Harman Kaur,Updated: 06 Jan, 2023 03:20 PM

अगर आप ट्रेन (Train) में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण (Important) हो सकती है। रेल प्रशासन जयपुर-बांदीकुई रेल खंड स्थित खातीपुरा स्टेशन की रीमाडलिंग करने जा रहा है....
Agra News: अगर आप ट्रेन (Train) में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण (Important) हो सकती है। रेल प्रशासन जयपुर-बांदीकुई रेल खंड स्थित खातीपुरा स्टेशन की रीमाडलिंग करने जा रहा है। रेलवे (Railway) का यह काम 8 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक होगा। इस दौरान आगरा फोर्ट-अजमेर व अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें 20 जनवरी को निरस्त रहेंगी। इसके साथ ही रेल प्रशासन ने 4 ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया है।जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
-
19 जनवरी : बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस
-
20 जनवरी : कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस
-
9, 11, 16 और 18 जनवरी वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस- 9, 12, 17, 19 जनवरी : जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस
आंशिक रूप से ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
-
8 से 25 जनवरी : मथुरा-जयपुर एक्सप्रेस - यह ट्रेन बांदीकुई से जयपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
-
8 से 25 जनवरी : जयपुर-मथुरा एक्सप्रेस - यह ट्रेन जयपुर से बांदीकुई के मध्य निरस्त रहेगी।
-
10 जनवरी : प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस - यह ट्रेन मथुरा-बीकानेर स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी।
-
12 जनवरी : बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस - यह ट्रेन बीकानेर से मथुरा स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों के रूट में होगा बदलाव
-
अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस: यह ट्रेन 20 जनवरी को जयपुर-बांदीकुई, भरतपुर के बदले भरतपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर होते हुए भरतपुर पहुंचेगी।
-
लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस: यह ट्रेन 10 जनवरी को भरतपुर-बांदीकुई, जयपुर के बदले भरतपुर, सवाई माधोपुर होते हुए जयपुर पहुंचेगी।
ये भी पढ़े...CM योगी से अभिनेता सुनील शेट्टी ने की अपील, कहा- बॉलीवुड के बहिष्कार के चलन से दिलाएं मुक्ति
देरी से चलेंगी ये ट्रेनें :-
बता दें कि 7 व 9 जनवरी को प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस 70 मिनट की देरी से चलेंगी। वहीं, 21 से 25 जनवरी को अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस 20 मिनट की देरी से चलेंगी। साथ ही 7 जनवरी को वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस 70 मिनट देरी से और 8 जनवरी को जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस
70 मिनट की देरी से चलेंगी।
ये भी पढ़े...'मेरा दिल ये पुकारे आजा' फेम पाकिस्तानी लड़की से मुंबई के फैज़ान ने किया 'निकाह'
कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार
दरअसल बढ़ती ठंड के साथ पड़ रहे कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार बिगड़ गई है। जिसके चलते लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसी कड़ी में बीते दिन गुरुवार को गोंडवाना एक्सप्रेस साढ़े 14 घंटे, केरला एक्सप्रेस 6 घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस साढ़े 4 घंटे, गोवा एक्सप्रेस 4 घंटे और उत्कल एक्सप्रेस साढ़े 3 घंटे सहित डेढ़ दर्जन ट्रेन लेट रहीं।