UP में ट्रेन पलटाने की साजिश या रील की खुमारी! रेलवे ट्रैक पर लोहे का ड्रम रख कर रहे थे हादसे का इंतजार, फिर ऐसे बची यात्रियों की जान; दो आरोपी गिरफ्तार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 03 May, 2025 04:15 PM

they were waiting for an accident by placing an iron drum on the railway track

जौनपुर में लोहे का ड्रम रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम हो गई है। जहां दो युवकों ने रील बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर टिन का ड्रम रख दिया। गनीमत थी कि उस समय ट्रैक पर सवारी गाड़ी की जगह माल गाड़ी आ गयी। माल गाड़ी से टकराते ही ड्रम दूर छिटक गया।...

Jaunpur News, (जावेद अहमद): जौनपुर में लोहे का ड्रम रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम हो गई है। जहां दो युवकों ने रील बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर टिन का ड्रम रख दिया। गनीमत थी कि उस समय ट्रैक पर सवारी गाड़ी की जगह माल गाड़ी आ गयी। माल गाड़ी से टकराते ही ड्रम दूर छिटक गया। सूचना पर पहुंची ने दो लोगों को ड्रम के साथ गिरफ्तार कर लिया।
PunjabKesari
बता दें कि पूरा मामला बक्शा थाना क्षेत्र के औंका गांव के पास रेलवे ट्रैक का है। बक्शा थाना क्षेत्र के रहने वाले अफ़ज़ल उर्फ सोनू और उसका साथी अफ़ज़ल मोबाइल फोन से रील बनाया करते थे। शुक्रवार की रात दोनों ने रील बनाने के लिए खौफ़नाक कदम उठा लिया। रील रोचक बने और विज़ुअल लाइव रहे इसके लिए दोनों ने एक घर से ड्रम चोरी किया। इसके बाद उस ड्रम को बख्शा थाना क्षेत्र के औंका गांव स्थित रेलवे लाइन पर रख दिया। रात करीब साढ़े नौ बजे प्रयागराज की तरफ से वाराणसी जा रही मालगाड़ी वहां पहुँची तो ड्रम से टकरा गई। टक्कर से ड्रम के परखच्चे उड़ गए।
PunjabKesari
हादसे के बाद करीब 35 मिनट तक मालगाड़ी वहीं खड़ी रही। लोको पायलट ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी। सूचना पर आरपीएफ और बक्शा थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गई। पड़ताल के दौरान पुलिस ने औंका गांव निवासी दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पूछताछ में उक्त दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि दोनों ड्रम चोरी करके लाये थे। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!