Jhansi Crime News: डबल मर्डर मामले में बड़ी कार्रवाई, दो संदिग्ध मुठभेड़ में गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 17 Sep, 2025 03:26 PM

major action in double murder case two suspects arrested in encounter

पुलिस ने एक मुठभेड़ में शहर में हाल ही में दिनदहाड़े हुई हत्या के सिलसिले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले का मुख्य आरोपी...

झांसी: पुलिस ने एक मुठभेड़ में शहर में हाल ही में दिनदहाड़े हुई हत्या के सिलसिले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले का मुख्य आरोपी अब भी फरार है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मुठभेड़ आठ सितंबर को उन्नाव बालाजी रोड पर अरविंद यादव नामक एक ग्रामीण की हत्या से संबंधित है।

एसपी ने कहा, "यह गोलीबारी बुधवार सुबह लगभग 5:45 बजे हुई।" अधिकारी ने आगे कहा, "सीपरी बाजार इलाके में भरारी फार्म पुल के पास नियमित जांच के दौरान दोनों संदिग्धों को देखा गया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।''

उन्होंने कहा, ‘‘जवाबी गोलीबारी में भोजला निवासी अशोक उर्फ कल्लू (52) और मध्यप्रदेश के पिछोर निवासी भंवर सिंह यादव (38) के पैर में गोली लग गई। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।" पुलिस ने शुरुआत में भोजला निवासी रिंकू यादव समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सात संदिग्धों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!