Edited By Imran,Updated: 03 Jul, 2022 11:28 AM

उत्तर प्रदेश के लखीमुपर खीरी से दर्दनाक हदसा सामने आया है, यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 4 लोगों की मौत हो गई है। बाइक पर दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा सवार थे। तीनों बड़े लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे ने इलाज के दौरान दम...
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमुपर खीरी से दर्दनाक हदसा सामने आया है, यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 4 लोगों की मौत हो गई है। बाइक पर दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा सवार थे। तीनों बड़े लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मामला जिले के थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के चौकी महेवागंज खंभार खेड़ा मिल के पास का है। जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक धौरहरा इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो टीम ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे में शामिल बस को भी पकड़ लिया है। अब आगे की जांच की जा रही है