गोंडा में बड़ा हादसा: तालाब में डूबने से तीन छात्रों की मौत, गांव में छाया मातम

Edited By Ramkesh,Updated: 18 May, 2025 06:28 PM

major accident in gonda three students died due to drowning in a pond

: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के डेहरास के आहेट गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के पास मिट्टी की खुदाई से बने तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। ये सभी बच्चे आपस में चचेरे भाई थे और प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते थे। घटना के बाद...

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के डेहरास के आहेट गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के पास मिट्टी की खुदाई से बने तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। ये सभी बच्चे आपस में चचेरे भाई थे और प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते थे। घटना के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया है। घटना उस समय हुई जब राज (10), राजन (10) और राजबाबू (9) अपने साथी आकाश के साथ गांव से करीब 200 मीटर दूर तालाब में नहाने गए। बताया जा रहा है कि यह मिट्टी खुदाई के बाद बना था और दो दिन पहले इसमें नहर का पानी भर गया था। नहाते समय तीनों बच्चे डूब गए, जबकि आकाश किसी तरह बचकर भागा और घरवालों को खबर दी।

गांव वालों ने शव निकाले, पुलिस को दी गई सूचना
आकाश की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू की। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी के शव बाहर निकाले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। बच्चों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पढ़ाई में तेज थे सभी बच्चे
राज तीन भाइयों में सबसे छोटा था और कक्षा 5 में पढ़ता था। राजन भी कक्षा 5 में पढ़ता था और उसके पिता का निधन चार साल पहले बीमारी से हो गया था। राजबाबू, कक्षा 4 का छात्र था। उसके पिता की मौत भी पांच साल पहले हो चुकी है। तीनों ही बच्चे पढ़ाई में होशियार थे और गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते थे।

लापरवाही पर उठे सवाल
ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी निकालने के बाद बने गड्ढे में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। न तो बाड़ लगाई गई और न ही बच्चों को रोकने का कोई प्रयास। हादसे के समय घर की महिलाएं घरेलू कामों में व्यस्त थीं और पुरुष मजदूरी के लिए बाहर गए थे। गांववालों ने प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!