Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Dec, 2025 01:38 PM

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में भेड़िए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें भेड़िया गांव के घर में घुसकर 4 महीने के मासूम को उठा ले गया। यह घटना गोड़हिया...
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में भेड़िए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें भेड़िया गांव के घर में घुसकर 4 महीने के मासूम को उठा ले गया। यह घटना गोड़हिया नंबर-3 के मल्लाहन पुरवा गांव की है।
सोते हुए बच्चे को उठा ले गया भेड़िया
जानकारी के अनुसार, संतोष नाम का व्यक्ति अपने घर में परिवार के साथ सो रहा था। उनका चार महीने का बेटा, सुभाष, बिस्तर पर ही सो रहा था। तभी अचानक एक भेड़िया घर के अंदर घुस आया। पिता संतोष के अनुसार, भेड़िया बच्चे को मुंह में दबाकर खेतों की ओर भाग गया। परिवार और गांववालों ने शोर मचाया और पीछे भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही सेकंड में भेड़िया दूर निकल गया। बच्चे की तलाश रात भर जारी रही, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।
पहले भी हो चुके हैं हमले
यह कोई पहली घटना नहीं है। 28 नवंबर को इसी गांव से एक और बच्चा भेड़िए का शिकार बना था। गांववालों ने उसे भेड़िए से छुड़ा लिया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद भी भेड़िया दो और बच्चों पर हमला कर चुका है, हालांकि दोनों की जान बच गई थी। इस ताजा घटना ने गांववालों की पुरानी दहशत को फिर जगा दिया है।
अब तक 9 बच्चों की मौत, 41 घायल
बीते कुछ महीनों में कैसरगंज क्षेत्र में भेड़िए के हमलों में अब तक 9 बच्चों की मौत, 41 से ज्यादा बच्चे घायल हो चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में हमले होने के बाद भी भेड़िए को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।
वन विभाग की कार्रवाई पर सवाल
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और खोज अभियान शुरू किया। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है।