Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Feb, 2023 03:06 PM

रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी देने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हिंदू संगठनों का गुस्सा थम नहीं रहा। हिंदू संगठन ने स्वामी प्रसाद मौर्य को राक्षसी प्रवृत्ति का नायक बताकर उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला...
संभल (मुजम्मिल दानिश): रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी देने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हिंदू संगठनों का गुस्सा थम नहीं रहा। हिंदू संगठन ने स्वामी प्रसाद मौर्य को राक्षसी प्रवृत्ति का नायक बताकर उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका है। वहीं पुतले को जूते की माला पहनाकर चप्पलों से पिटाई कर गुस्सा दिखाया है।

बता दें कि बीते दिनों सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया। जिसके बाद से वह संतों, नेताओं और हिन्दू संगठनों के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने कहा था कि कई करोड़ लोग रामचरितमानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है। यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है। सरकार को इसका संज्ञान लेते हुए रामचरित मानस से जो आपत्तिजनक अंश है, उसे बाहर करना चाहिए या इस पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए। स्वामी प्रसाद मौर्य ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि तुलसीदास की रामचरितमानस में कुछ अंश ऐसे हैं, जिनपर हमें आपत्ति है, क्योंकि किसी भी धर्म में किसी को भी गाली देने का कोई अधिकार नहीं है। तुलसीदास की रामायण की चौपाई है। इसमें वह शूद्रों को अधम जाति का होने का सर्टिफिकेट दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Electricity Rate: UP में 12 पैसे प्रति यूनिट बिजली महंगी करने का प्रस्ताव पेश, उपभोक्ता परिषद ने किया विरोध

हिंदू संगठन लगातार कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद देशभर में हिंदू संगठन लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को संभल सदर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा क्षेमनाथ मंदिर पर हिंदू जागृति मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। जहां लोगों ने स्वामी प्रसाद को राक्षसी सोच का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि रामचरित्र मानस को लेकर जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य ने सनातन धर्म का अपमान किया है, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः UP MLC Result: 5 में से 4 सीटों पर BJP का दबदबा, स्नातक निर्वाचन की तीनों व शिक्षक निर्वाचन की एक सीट पर खिला कमल

स्वामी प्रसाद मौर्य की इस हरकत को हिंदू समाज नहीं करेगा बर्दाश्त- अजय शर्मा
हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि जो लोग रामचरित्र मानस को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हैं। यह कहीं भी किसी भी प्रकार से किसी को भी हजम नहीं हो रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य को ऐसे गाली का इनाम देना समाजवादी पार्टी ने अपने हाथों से ही अपनी कब्र खोदने का काम किया है। संत समाज, हिंदू समाज इस समय बहुत आक्रोशित है और इस तरह की टिप्पणी करने की हिंदू समाज में बिखराव पैदा करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य को कभी भी माफी नहीं दी जा सकती स्वामी प्रसाद मौर्य की इस हरकत को लिए हिंदू समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा।