Edited By Pooja Gill,Updated: 05 May, 2025 10:53 AM

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का मामला सामने आया है। हिंदू संगठनों ने सिर्फ हनुमान चालीसा का पाठ ही नहीं किया, उन्होंने बाइक रैली भी निकाली..
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का मामला सामने आया है। हिंदू संगठनों ने सिर्फ हनुमान चालीसा का पाठ ही नहीं किया, उन्होंने बाइक रैली भी निकाली। इस बात की जानकारी होने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पूरा इलाका छावनी में तबदील हो गया।
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला चित्रकूट के चौकी शिवरामपुर के निबुहापुरवा गांव का है। यहां पर माहौल बिगाड़ने के लिए कुछ नाबालिग ने पाकिस्तान के पक्ष और भारत के विरोध में नारेबाजी की थी। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित होने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश है। इसके बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं के दर्जनों सदस्यों ने रविवार को मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
छावनी में तब्दील पूरा गांव
यह विरोध प्रदर्शन जिला मंत्री नीरज केसरवानी और जिला सहसंयोजक शिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया। दल के सदस्यों ने रैली निकाली और मस्जिद के सामने हनुमान चालिसा का पाठ किया। इस बात की जानकारी होने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत किया। वहीं, पुलिस का कहना है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा पाकिस्तान के पक्ष और भारत के विरोध में नारेबाजी की गई थी। नपा सभासद पवन बद्री की तहरीर पर एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखी है। एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। अन्य की तलाश में पुलिस जुट गई है, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी हो जाएगी।