युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम: लखनऊ में 6 मई को 'उद्यमिता विकास की ओर यूपी' कार्यक्रम का होगा आयोजन

Edited By Mamta Yadav,Updated: 04 May, 2025 12:08 AM

up towards entrepreneurship development  program will be organized in lucknow

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा 6 मई 2025 (मंगलवार) को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में "उद्यमिता विकास की ओर उत्तर प्रदेश" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भारत सरकार...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा 6 मई 2025 (मंगलवार) को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में "उद्यमिता विकास की ओर उत्तर प्रदेश" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भारत सरकार की “दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डी.डी.यू.-जी.के.वाई.)” के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य 15 से 35 वर्ष (महिलाओं हेतु 15 से 45 वर्ष) तक के ग्रामीण निर्धन युवाओं को निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगारोन्मुख बनाना है। कार्यक्रम प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा।

रोजगारपरक UP के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि योगी सरकार का उद्देश्य है कि  ग्रामीण युवाओं को वैश्विक मांग के अनुरूप कौशल प्रदान कर उनकी रोजगार संभावनाओं को सुदृढ़ किया जाए। "उद्यमिता विकास की ओर उत्तर प्रदेश" कार्यक्रम इस दिशा में महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से उद्योगों की अपेक्षाओं और युवाओं की क्षमताओं के बीच समन्वय स्थापित कर रोजगार के नए अवसरों का सृजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘कौशल भारत–कुशल भारत’ के विज़न और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘रोजगारपरक उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम के संबंध में मिशन निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिष्ठित संस्थानों, प्रशिक्षण साझेदारों (पीआईए) तथा उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को एक साझा मंच पर लाकर राज्य के युवाओं को समसामयिक एवं मांग आधारित कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है, जिससे वे सीधे रोजगार से जुड़ सकें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!