Prayagraj: यूपी पुलिस ने फिर यूं कसा शिकंजा, शाइस्ता परवीन-गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 May, 2023 09:53 AM

lookout notice issued against shaista parveen guddu muslim and sabir

प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद (Gangster Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) और उसके करीबी सहयोगी गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) और साबिर (Sabir) के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी किया है।...

प्रयागराज(अश्वनी सिंह): प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद (Gangster Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) और उसके करीबी सहयोगी गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) और साबिर (Sabir) के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी किया है। अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) शाइस्ता परवीन के नाम पर 50 हजार रुपए का इनाम पहले ही घोषित कर चुकी है। तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस परवीन (Shaista Parveen) और अन्य दो का पता नहीं लगा पा रही है। ऐसे में अधिकारियों का मानना है कि वे देश से बाहर भाग सकते हैं।

PunjabKesari

शाइस्ता परवीन-गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि प्रयागराज पुलिस ने पहले इस संबंध में अपनी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी थी।और इसी के आधार पर उनके खिलाफ देश छोड़ने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। नोटिस की अवधि 1 वर्ष के लिए होगी। सभी अप्रवासन चौकियों को लुकआउट नोटिस भेज दिया गया है और यदि वे देश से बाहर भागने की कोशिश करते हुए पकड़े जाते हैं, तो प्रयागराज पुलिस को संबंधित एजेंसियों से अलर्ट प्राप्त होगा।

PunjabKesari

गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर यूपी पुलिस ने इनाम की राशि की दोगुनी
यूपी पुलिस ने 9 अप्रैल को मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम दोगुना कर दिया। पुलिस ने शाइस्ता पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। यूपी पुलिस ने 19 अप्रैल को शाइस्ता की तलाश में उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और आसपास के इलाकों में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। वहीं अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के मारे जाने और अतीक के बेटे असद अहमद के मारे जाने के बाद से शाइस्ता फरार है।

PunjabKesari

फिलहाल अखलाक अहमद प्रयागराज की नैनी जेल में है बंद
इससे पहले 25 अप्रैल को उत्तर प्रदेश सरकार ने अतीक के साले अखलाक अहमद को कथित तौर पर अनैतिक गतिविधियों में शामिल स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर को निलंबित कर दिया था। डॉक्टर अखलाक अहमद फिलहाल प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है। वह मेरठ के भावनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित थे। डॉक्टर अखलाक अहमद पर प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद फरार शूटरों को विस्फोटक मुहैया कराने और गुड्डू मुस्लिम को शरण देने का आरोप है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने कार्रवाई की है। अखलाक अहमद गैंगस्टर अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी का पति है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!