नवरात्रि पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग,  वैष्णो देवी से लौट नहीं पा रहे हैं श्रद्धालु

Edited By Ajay kumar,Updated: 29 Mar, 2023 09:42 PM

long waiting in trains on navratri devotees unable to return from vaishno devi

नवरात्रि पर बड़ी संख्या में लोग वैष्णो देवी के दर्शन को पहुंचे हैं। एक साथ इतनी तादात में श्रद्धालुओं के जाने की वजह से ट्रेनों के अंदर लंबी वेटिंग शुरू हो गई है। जम्मूतवी स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है।

बरेली : नवरात्रि पर बड़ी संख्या में लोग वैष्णो देवी के दर्शन को पहुंचे हैं। एक साथ इतनी तादात में श्रद्धालुओं के जाने की वजह से ट्रेनों के अंदर लंबी वेटिंग शुरू हो गई है। जम्मूतवी स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। यात्री वेटिंग का टिकट लेकर खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हैं। ट्रेनों के अंदर भीड़ बढ़ रही है। यह स्थिति तब है जब रेल प्रशासन की तरफ से कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं।  

PunjabKesari

नवरात्र पर वैष्णो देवी से लौटने वालों के लिए टिकटों की मारामारी
मंगलवार शाम तक जम्मूतवी से आने वाली ट्रेनों में ऑनलाइन टिकट उपलब्धता की बात करें तो 12492 मौर्य ध्वज एक्सप्रेस में 31 मार्च को 67, 07 अप्रैल को 77. 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस में 31 मार्च को 153, 07 अप्रैल को 124 13152 कोलकाता एक्सप्रेस में 31 मार्च को 95 01 अप्रैल को 130, 02 अप्रैल को 128 03 अप्रैल को 84 12588 गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 01 अप्रैल को 130 • 08 अप्रैल को 134 12356 अर्चना एक्सप्रेस में 02 अप्रैल को 83, 05 अप्रैल को 79 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस में 02 अप्रैल को 41, 03 अप्रैल को 53 वेटिंग दिखा रहा है। यह स्थिति ट्रेनों के स्लीपर को कोचों  की है। ट्रेन की एसी श्रेणियों में वर्थ उपलब्धता की स्थिति भी लगभग यही है। लोग अब जनरल या वेटिंग का टिकट लेकर सफर कर रहे हैं।

PunjabKesari

जंक्शन पर इन ट्रेनों ने कराया इंतजार
बरेली जंक्शन पर मंगलवार को भी बड़ी संख्या में ट्रेनें घंटों की देरी से आई। 14307 प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस 4 घंटा 3 मिनट, 13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस 2 घंटा 31 मिनट, 15909 अवध असम एक्सप्रेस 3 घंटा 27 मिनट, 20503 राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटा 17 मिनट, 14511 नौचंदी एक्सप्रेस 4 घंटा, 12209 काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस 4 घंटा 30 मिनट, 12369 कुंभ एक्सप्रेस 4 घंटा 25 मिनट, 12203 सहरसा- अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 5 घंटा 52 मिनट, 22317 हमसफर एक्सप्रेस 5 घंटा 23 मिनट, 12371 हावड़ा बीकानेर जंक्शन 9 घंटा 50 मिनट, 15001 मुजफ्फरपुर देहरादून एक्सप्रेस 7 घंटा 29 मिनट, 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस 7 घंटा की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची।

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!