सुनो! अपना मोबाइल नंबर दे दो… ये शब्द सुनते ही छात्रा का चढ़ा पारा, लात-जूतों से की मनचले की पिटाई

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 01 Dec, 2023 12:52 PM

listen give me your mobile number on hearing these words

यूपी के बाराबंकी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब छात्रा एक युवक को लात जूतों से पीटने लग गई। ऐसे में मौके पर भारी भीड़ लग गई। दरअसल, स्कूल से लौट रही एक छात्रा से मनचले युवक ने छेड़खानी कर दी और उसका...

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब छात्रा एक युवक को लात जूतों से पीटने लग गई। ऐसे में मौके पर भारी भीड़ लग गई। दरअसल, स्कूल से लौट रही एक छात्रा से मनचले युवक ने छेड़खानी कर दी और उसका मोबाइल नंबर मांग लिया। बस फिर क्या था, छात्रा ने बीच सड़क पर ही मनचले युवक की पिटाई कर उसे अच्छा सबक सिखाया। छात्रा को पीटते देख अन्य लोगों ने भी युवक पर हाथ साफ किया। जिसके बाद मनचले को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

ये भी पढ़ें... Sanjay Nishad News: आपराधिक मुकदमे में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को मिली क्लीन चीट, सरकार ने स्वीकार की अर्जी
 

मामला बाराबंकी शहर मुख्यालय का है, यहां पर एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा अपने घर वापस लौट रही थी तो वहीं आसपास घूम रहे अरमान नाम के मनचले युवक ने छात्रा से छेड़खानी कर दी। जिसके बाद गुस्साए छात्रा ने युवक अरमान की लात-जूतों से जमकर पिटाई की। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। 

ये भी पढ़ें... उत्तरकाशी सुरंग से बचाए गए UP के 8 मजदूर पहुंचे लखनऊ, आज जल्द ही CM योगी से करेंगे मुलाकात

इस पर स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर यह युवक स्कूल के आसपास घूमता हुआ नजर आता था और स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं से यह बदसलूकी करता रहता था, लेकिन आज जिस तरह से छात्रा ने हिम्मत दिखाई है, वह काबिले तारीफ है, क्योंकि यह मनचला युवक छात्रा से छेड़खानी करने के दौरान उसका मोबाइल नंबर मांग रहा था, लेकिन छात्रा ने भी हिम्मत दिखाते हुए बीच सड़क पर ही मनचले युवक अरमान की पिटाई करना शुरू कर दिया। 

जानने योग्य है कि एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा हेतु एंटी रोमियो स्क्वायड बनाकर महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ मनचले युवक अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन छात्राएं से छेड़छाड़ के मामले सामने आते हैं। ऐसे में पुलिस को ऐसे में मनचलों से सख्ती से निपटना चाहिए, ताकि मनचले स्कूली छात्राओं को परेशान न करें।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!