Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Apr, 2025 01:02 PM

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला अपने ही होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। यह मामला जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र का है, जो हाल ही में अलीगढ़ में घटी एक लगभग समान घटना की याद.....
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला अपने ही होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। यह मामला जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र का है, जो हाल ही में अलीगढ़ में घटी एक लगभग समान घटना की याद दिलाता है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, दुबौलिया क्षेत्र के एक युवक का रिश्ता 4 महीने पहले गोंडा जिले की एक युवती से तय किया गया था। सगाई के बाद युवक और युवती के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, लेकिन कुछ ही समय में युवती की मां भी युवक से संवाद करने लगी। शुरुआत में इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, मगर समय के साथ दोनों की बातचीत में बढ़ोतरी और व्यवहार में बदलाव ने परिजनों को शक में डाल दिया। जब मामला खुला, तो लड़की वालों ने रिश्ता तोड़ते हुए युवती का विवाह किसी और से तय कर दिया। लेकिन युवक और उसकी होने वाली सास के बीच संपर्क बना रहा।
3 दिन पहले हुए फरार
परिवार वालों के मुताबिक, युवक और महिला 3 दिन पहले अचानक लापता हो गए। जब खुद से तलाश के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवक के घर जाकर जांच की, लेकिन वहां भी कोई सुराग नहीं मिला। अधिकारियों का कहना है कि दोनों की तलाश जारी है, और लोकेशन ट्रेस करने के लिए मोबाइल डेटा खंगाला जा रहा है। संभावित ठिकानों पर टीमें भेजी गई हैं।
अलीगढ़ जैसा ही है मामला
यह घटना अलीगढ़ में कुछ समय पहले सामने आए उस केस से काफी मिलती-जुलती है, जिसमें एक महिला अपने ही दामाद के साथ फरार हो गई थी। दोनों मामलों में पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा टूटने और सामाजिक शर्मिंदगी की स्थिति बनी है। स्थानीय लोग घटना को लेकर हैरान हैं, और इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा।