नशीला इंजेक्शन, ब्लैकमेल और हवस... मरीज बनी शिकार, डॉक्टर बना दरिंदा! अब कोर्ट ने सुनाई कठोर सजा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 May, 2025 07:48 AM

doctor convicted of raping patient sentenced to 10 years rigorous imprisonment

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की एक अदालत ने उपचार कराने आई महिला के साथ बलात्‍कार करने के मामले में एक चिकित्सक को शनिवार को दोषी करार देते हुए उसे 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई और 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। एक सरकारी...

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की एक अदालत ने उपचार कराने आई महिला के साथ बलात्‍कार करने के मामले में एक चिकित्सक को शनिवार को दोषी करार देते हुए उसे 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई और 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। एक सरकारी अधिवक्ता ने यह जानकारी दी।

डॉक्टर को 10 साल की सजा और 25 हजार का जुर्माना
मिली जानकारी के मुताबिक, अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (त्वरित न्यायालय) राघवेंद्र मणि ने 4 साल पुराने इस मामले की सुनवाई पूरी कर आरोपी डॉ. रवेन्द्र प्रकाश शर्मा (40) को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

आरोपी डॉक्टर को सजा, जुर्माना ना देने पर बढ़ेगा कारावास
बताया जा रहा है कि जुर्माना अदा ना करने पर उसे 6 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा। अभियोजन पक्ष के अनुसार वर्ष 2021 में दांत का इलाज कराने आई विवाहिता के इलाज के दौरान चिकित्सक ने नशीला इंजेक्शन लगाकर उसके साथ बलात्कार किया और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। महिला के पति ने चिकित्सक की हरकत से तंग आ कर थाना इज्जत नगर में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!