हरियाणा से झोला लेकर निकला, बिहार में बना मालामाल…RPF-GRP की पड़ी नजर तो पूछा एक सवाल, जवाब सुन अफसरों के भी उड़े होश, खुला चौंकाने वाला राज

Edited By Purnima Singh,Updated: 17 Jul, 2025 05:26 PM

liquor from haryana profit in bihar

रेलवे प्लेटफॉर्म पर साधारण-सा दिखने वाला एक युवक, झोला लेकर ट्रेनों का इंतज़ार करता था। हरियाणा से लेकर बिहार तक उसका सफर शराब की तस्करी से जुड़ा हुआ था और वह खुद इस अवैध नेटवर्क का हिस्सा था .....

कानपुर : रेलवे प्लेटफॉर्म पर साधारण-सा दिखने वाला एक युवक, झोला लेकर ट्रेनों का इंतज़ार करता था। हरियाणा से लेकर बिहार तक उसका सफर शराब की तस्करी से जुड़ा हुआ था और वह खुद इस अवैध नेटवर्क का हिस्सा था। आम मुसाफिर जैसा दिखने वाला यह युवक करोड़ों का गोरखधंधा चला रहा था, लेकिन इस बार किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने युवक को संदिग्ध हालत में घूमते देख पकड़ लिया। जब पूछताछ शुरू हुई, तो जो खुलासा हुआ वो चौंकाने वाला था। युवक की बातें सुनकर अफसरों तक के होश उड़ गए। 

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन बना तस्करों का पसंदीदा रास्ता
कानपुर सेंट्रल स्टेशन बिहार में शराब पहुंचाने का एक आसान और तेज रास्ता बन चुका है। यहां से रोजाना जाने वाली ट्रेनों का उपयोग तस्कर शराब की सप्लाई के लिए कर रहे हैं। हरियाणा से शराब लाकर कानपुर के रास्ते बिहार भेजी जा रही है। आरपीएफ और जीआरपी ने इस गतिविधि पर नज़र रखने के लिए कई टीमें गठित की हैं और हाल के दिनों में लगातार छापेमारी की जा रही है।

हरियाणा से लाया शराब, बिहार में की डिलीवरी
रेलवे द्वारा गठित टीमों ने एक 21 वर्षीय युवक को 1.10 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान बिहार के खगड़िया जिले के अमित कुमार के रूप में हुई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हरियाणा से लाई हुई शराब वह बिहार में सप्लाई करता था। जांच के दौरान उसके झोले से 200 से अधिक शराब की बोतलें और करीब दो दर्जन बीयर की कैन बरामद की गईं।

1.10 लाख रुपये की शराब जब्त 
बता दें कि गिरफ्तार किए गए युवक के पास से अनुमानित 1.10 लाख रुपये की शराब बरामद की गई है। पूरी कार्रवाई एडीजी रेलवे प्रकाश डी. और एसपी रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा के निर्देशन में की गई। मौके पर मौजूद टीम का नेतृत्व डीएसपी कानपुर दुष्यंत कुमार सिंह कर रहे थे।


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!