योगी के मंत्री बोले- 'ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत' कुमार विश्वास ने फोटो शेयर कर यूं दिया जवाब

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 17 Dec, 2021 12:38 PM

kumar vishwas s response to yogi s minister s statement

यूपी विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में आक्‍सीजन की कमी से किसी की मौत हुई ही नहीं है। उनके इस बयान को लेकर यूपी की सियासत गर्मा गई है। इस पर मशहूर कवि...

गाजियाबाद: यूपी विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में आक्‍सीजन की कमी से किसी की मौत हुई ही नहीं है। उनके इस बयान को लेकर यूपी की सियासत गर्मा गई है। इस पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने उनकी बातों का जवाब देते हुए ट्वीट किया है। साथ ही  कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जुड़ी तस्वीर तक साझा की है।

 

उनके द्वारा साझा की गई तस्वीर में एक महिला ऑटो में अपने बेहोश पति को संभालती नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हुजूर, आप कहते हैं तो फिर ठीक ही कहते होंगे।” सवाल-क्या कोरोना की दूसरी लहर में,यूपी में ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुई हैं? जवाब-प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से किसी व्यक्ति की मृत्यु सूचित नहीं हुई है (विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह का जवाब)

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये बयान 
बता दें कि गुरुवार को विधान परिषद के तृतीय सत्र में दीपक सिंह के सवालों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई है। अपनी इस बात को लेकर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह लोगों के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग कुमार विश्वास के ट्वीट पर खूब कमेंटस कर रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

248/6

46.4

Australia are 248 for 6 with 3.2 overs left

RR 5.34
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!