दाह संस्कार कर लौट रहे कार सवार हुए हादसे का शिकार, 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 09 Jun, 2019 03:26 PM

killed 3 people in road accident

उत्तर प्रदेश के मऊ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां दाह संस्कार कर घर वापस लौट रही तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जाकर घुस गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसका इलाज चल रहा...

मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां दाह संस्कार कर घर वापस लौट रही तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जाकर घुस गई। इस हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसका इलाज चल रहा है।
PunjabKesari
हादसा नगपुर नेवादा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के पास हुआ है। यहां मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली कस्बा के कायस्थ टोला निवासी सिध्दार्थ की दादी का निधन शनिवार को हो गया था। उनका दाह संस्कार गाजीपुर में करके वह कार से घर लौट रहे थे।
PunjabKesari
इस दौरान उनकी कार ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार में सवार 29 वर्षीय सिद्धार्थ उर्फ सचिन, भुइलीपुर निवासी 28 वर्षीय राजीव शर्मा व लल्लू व 31 वर्षीय रत्नाकर राय उर्फ रवि निवासी सैदपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहा पंकज श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गया।
PunjabKesari
घटना स्थल रानीपुर व मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र का बार्डर होने के नाते दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे से आक्रोशित लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया और हंगामा शुरू कर दिया।

लोगों ने वाराणसी गाजीपुर मार्ग पर जाम लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पाकर पर पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!