Kanpur News: ओमान में होने वाले वैटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खेलेंगी गीता कपूर, भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Jan, 2023 04:05 PM

kanpur news geeta kapoor will play in veteran table tennis

Kanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) की आयकर अधिकारी (Income Tax Officer ) गीता टंडन कपूर (Geeta Tandon Kapoor) 15 से 21 जनवरी तक ओमान (oman) में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय वैटरन...

Kanpur News (अमरीश त्रिपाठी): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) की आयकर अधिकारी (Income Tax Officer ) गीता टंडन कपूर (Geeta Tandon Kapoor) 15 से 21 जनवरी तक ओमान (oman) में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय वैटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता (International Veteran Table Tennis Championship) हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता में वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इससे पहले भी उन्होंने कई बार अंतरराष्ट्रीय फलक पर बेहतर प्रदर्शन कर पदक हासिल कर चुकी हैं।

PunjabKesari

स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है गीता
बता दें कि जिले की गीता टंडन कपूर अंतरराष्ट्रीय फलक पर बेहतर प्रदर्शन कर पदक हासिल कर शहर और अपने राज्य का नाम रोशन कर रही है। इसी के चलते अब वो अंतरराष्ट्रीय वैटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भी भाग लेंगी। वो प्रतियोगिता में 50 प्लस महिला वर्ग में भाग लेंगी।

यह भी पढ़ेंः कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाई ब्रेक: 18 कैंसिल और 100 से अधिक हो रहीं लेट

दरअसल, इससे पहले वे वर्ष 2011 में थाईलैंड में हुए एशियाई टेबल टेनिस ब्रदर्स प्रतियोगिता (Asian Table Tennis Brothers Tournament) में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

PunjabKesari

देश की प्रमुख खिलाड़ियों में पहचानी जाती हैं गीता कपूर
गीता टंडन कपूर ने टेबल टेनिस में शहर का नाम स्वीडन, न्यूजीलैंड, स्पेन, श्रीलंका और यूएसए तक पहुंचाने वाली गीता टंडन कपूर देश की प्रमुख खिलाड़ियों में पहचानी जाती हैं। अब गीता 15 से 21 जनवरी तक ओमान में शुरू होने वाले वर्ल्ड वैटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पदक जीतने उतरेगी।

यह भी पढ़ेंः नौकरी न मिलने पर युवती ने उठाया खौफनाक कदम, फंदे से लटककर दी जान

PunjabKesari

मर्चेंट चैंबर में किया गया उनका सम्मान
गीता कपूर के वैटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने की जानकारी मर्चेंट चैंबर (merchant chamber) हाल से गुरुवार को हुई। मर्चेंट चैंबर में कानपुर टेबल टेनिस संघ की ओर से उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर आयकर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के चेयरमैन संजीव पाठक उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!