Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Apr, 2018 09:25 AM

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के रामपुर क्षेत्र में रविवार सुबह जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर ट्रक और राज्य परिवहन की अनुबंधित बस के बीच हुई भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए।
जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर के रामपुर क्षेत्र में रविवार सुबह जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर ट्रक और राज्य परिवहन की अनुबंधित बस के बीच हुई भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जौनपुर से मिर्जापुर जा रही निगम की अनुबंधित बस रामपुर ब्लाक के पास सुबह करीब 6 बजे सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस पर सवार 3 यात्रियों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में 2 की हालत गंभीर है। मृतकों के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका। पुलिस उनकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है।