Jaunpur News: 75 वर्षीय बुजुर्ग ने की 35 साल की महिला से शादी, अगली सुबह संदिग्ध हालात में मौत; भतीजों ने अंतिम संस्कार रुकवाया

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Sep, 2025 11:44 PM

jaunpur a 75 year old man married a 35 year old woman died the next morning

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 75 वर्षीय संगरूराम नामक बुजुर्ग ने 35 वर्षीय मनभावती नाम की महिला से कोर्ट मैरिज कर मंदिर में सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ...

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 75 वर्षीय संगरूराम नामक बुजुर्ग ने 35 वर्षीय मनभावती नाम की महिला से कोर्ट मैरिज कर मंदिर में सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया। लेकिन शादी के अगले ही दिन संगरूराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

दूसरी शादी के फैसले पर था परिवार का विरोध
संगरूराम की पहली पत्नी का एक साल पहले निधन हो चुका था और वह निःसंतान थे। उन्होंने जीवन के आखिरी वर्षों को एक साथी के साथ बिताने की इच्छा जताई थी। परिवार और गांव वालों के विरोध के बावजूद उन्होंने जलालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली तीन बच्चों की मां मनभावती से विवाह कर लिया।

जमीन और धन देने का वादा
मनभावती के अनुसार, संगरू ने शादी से पहले वादा किया था कि वह अपनी जमीन-जायदाद उसके नाम कर देंगे और उसके तीनों बच्चों के लिए एक-एक लाख रुपये फिक्स करेंगे। इसी भरोसे पर महिला ने शादी के लिए हामी भरी थी।

शादी की रात के बाद सुबह मिली लाश
शादी के बाद दोनों ने घर पहुंचकर सामान्य दिनचर्या अपनाई। महिला के अनुसार, संगरू ने रात को दो बच्चों के साथ बाहर लेटने का निर्णय लिया और उसे बेटी के साथ अंदर सोने को कहा। अगली सुबह संगरू ने पत्नी को उठाया, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें तख्त पर गर्दन लटकाए बेसुध पाया गया। डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

परिवार ने रुकवाया अंतिम संस्कार, पोस्टमार्टम की मांग
संगरूराम की अचानक और संदिग्ध मौत की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली में रहने वाले उनके भतीजों ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया। वे परिवार समेत गांव के लिए रवाना हो गए हैं और पोस्टमार्टम की मांग कर रहे हैं ताकि मौत के पीछे का सटीक कारण सामने आ सके। वहीं, गांव में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे स्वाभाविक मौत मान रहे हैं तो कुछ साजिश की आशंका भी जता रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!