चोटिल रोडवेज कर्मी को जबरदस्ती पोल पर चढ़ाया, करंट लगने से दर्दनाक मौत; परिवार ने नौकरी और मदद की मांग को लेकर किया हंगामा!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Oct, 2025 02:47 PM

injured roadways employee forced to climb pole dies tragically due to electrocu

Kanpur News: रावतपुर स्थित रोडवेज वर्कशाप में एक कर्मचारी की बिजली के पोल पर करंट लगने से मौत हो गई। घटना के दौरान वह लगभग 18 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए। मृतक के परिजन रोडवेज अधिकारियों पर जबरदस्ती पोल पर चढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं और विभाग से मृतक की...

Kanpur News: रावतपुर स्थित रोडवेज वर्कशाप में एक कर्मचारी की बिजली के पोल पर करंट लगने से मौत हो गई। घटना के दौरान वह लगभग 18 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए। मृतक के परिजन रोडवेज अधिकारियों पर जबरदस्ती पोल पर चढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं और विभाग से मृतक की बेटी को नौकरी, आर्थिक सहायता तथा आवास संबंधी मदद की मांग कर रहे हैं।

बिजली का करंट लगने से गिरकर हुई मौत
48 वर्षीय रामजी सैनी, जो रावतपुर रोडवेज वर्कशाप में फिटर के पद पर काम करते थे, शुक्रवार सुबह ड्यूटी पर गए थे। उनके छोटे भाई गोपाल ने बताया कि रामजी का पहले से एक पैर घायल था, जिसमें रॉड लगी हुई थी। इसके बावजूद अधिकारियों ने उन्हें बिजली के पोल पर चढ़कर केबल ठीक करने के लिए कहा था। जब रामजी ने अपनी हालत बताई तो अधिकारी गुस्सा हो गए और मजबूरी में उन्हें पोल पर चढ़ना पड़ा। इसी दौरान करंट लगने से वह 18 फीट नीचे गिर गए।

इलाज के दौरान हुई मौत, सूचना देर से दी गई
गंभीर हालत में रामजी को साथी कर्मचारी एलएलआर अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल और अधिकारियों ने सूचना दोपहर तक परिजनों को नहीं दी। इलाज के दौरान शनिवार सुबह रामजी की मौत हो गई। परिवार का कहना है कि रामजी की दो बेटियां हैं, जिनमें एक दिव्यांग भी है, इसलिए अब परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो जाएगा।

परिवार ने मांगे नौकरी, आर्थिक मदद और आवास संरक्षण
परिजन चाहते हैं कि दिवंगत की एक बेटी को रोडवेज विभाग में नौकरी दी जाए, साथ ही आर्थिक सहायता दी जाए और जिन आवासों में परिवार रह रहा है, उन्हें वहां से हटाया ना जाए। परिजन की ये मांग अधिकारी मानने को तैयार नहीं थे, जिससे पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा हो गया।

पुलिस और अधिकारी परिवार को मनाने पहुंचे
मामले की गंभीरता को देखते हुए नवाबगंज थाना प्रभारी केशव तिवारी, एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया, और चार थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। रोडवेज के जीएम गौरव पांडेय भी परिवार को मनाने पहुंचे। अधिकारियों ने परिवार को शासन को उनकी मांगों की रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया, लेकिन नौकरी का भरोसा नहीं दिया गया, जिससे परिवार नाराज हो गया।

सपा नेता ने परिवार की मदद का दिया आश्वासन
इस दौरान सपा नेता सम्राट विकास यादव भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों से परिवार की मांगें पूरी करने की बात कही। करीब चार घंटे की बातचीत के बाद परिवार शव लेकर अपने घर चला गया। नवाबगंज थाना प्रभारी केशव तिवारी ने बताया कि रोडवेज प्रशासन ने मृतक के आश्रित परिवार को नियमानुसार जो भी मदद मिल सकती है, वह दिलाने का आश्वासन दिया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!