प्रयागराज में मुस्लिम महिलाओं ने कन्याओं के पांव पखार कर लिया आशीर्वाद, दिया सामाजिक सौहार्द का संदेश

Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 Oct, 2025 11:52 PM

in prayagraj muslim women washed the feet of girls and blessed them

नवरात्रि के अंतिम दिन प्रयागराज में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली जब भाजपा मुस्लिम मंच से जुड़ी बुर्कानशीं महिलाओं और मुस्लिम समुदाय के अन्य लोगों ने हिंदू परंपरा के तहत कन्याओं के पांव पखारकर उनका पूजन किया और आशीर्वाद लिया।

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): नवरात्रि के अंतिम दिन प्रयागराज में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली जब भाजपा मुस्लिम मंच से जुड़ी बुर्कानशीं महिलाओं और मुस्लिम समुदाय के अन्य लोगों ने हिंदू परंपरा के तहत कन्याओं के पांव पखारकर उनका पूजन किया और आशीर्वाद लिया। कीडगंज के गऊघाट स्थित मलिन बस्ती में आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर पूजा गया। कार्यक्रम के दौरान न केवल उनके पैर पखारे गए, बल्कि उन्हें स्कूल बैग, किताबें और अन्य उपहार भी भेंट किए गए।

भाईचारे और आस्था का मिला-जुला संदेश
बीजेपी मुस्लिम मंच के सक्रिय कार्यकर्ता फरीद साबरी ने इस अवसर पर कहा, "हर धर्म में महिलाओं का विशेष स्थान है। जहां सनातन परंपरा में कन्या को देवी माना जाता है, वहीं इस्लाम में महिलाओं को रहमत और बरकत का स्रोत समझा जाता है।" उन्होंने आगे कहा, "हमने मिलकर यह पहल की है ताकि समाज में धार्मिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश पहुंचे।"

सामाजिक समरसता का संदेश
इस आयोजन में मुस्लिम समुदाय के कई अन्य प्रमुख लोगों—राहिला, रूबी खान, मोनी अंसारी, वाकिम अहमद और शानवाज़—ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया और कन्याओं की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्थानीय लोगों और बच्चों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे धर्मों के बीच पुल कहकर संबोधित किया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!