अगर TMC ने बाबर के नाम पर एक भी ईंट रखी गई तो भाजपा उसे उखाड़ फेंकेगी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

Edited By Ramkesh,Updated: 07 Dec, 2025 03:21 PM

if the tmc lays even a single brick in the name of babur the bjp will uproot it

तृणमूल कांग्रेस से निकाले गए विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 'बाबरी मस्जिद' के नाम पर एक मस्जिद की नींव रखी है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि...

लखनऊ: तृणमूल कांग्रेस से निकाले गए विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 'बाबरी मस्जिद' के नाम पर एक मस्जिद की नींव रखी है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह सब TMC की नौटंकी है वहां भाजपा की सरकार आने पर बाबर के नाम पर एक भी ईंट रखी गई तो उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।

आप को बता दें कि सस्पेंड TMC MLA हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद ज़िले में बेलडांगा से सटे इलाके़ में सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रतीकात्मक तौर पर फीता काटकर मस्जिद की नींव रखी है। हुमायूं कबीर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के भरतपुर सीट से विधायक हैं। वह पिछले कई दिनों से दावा करते रहे हैं कि 6 दिसंबर को वो भरतपुर के बेलडांगा में 'बाबरी मस्जिद' बनवाने के लिए नींव रखेंगे। 

पार्टी से निष्कासित होने के बाद हुमायूं कबीर ने कहा था कि वह मस्जिद ज़रूर बनवाएंगे। उन्होंने 22 दिसंबर को एक नई पार्टी बनाने की घोषणा भी की है। 4 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस ने हुमायूं कबीर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। पार्टी का कहना था कि वह 'सांप्रदायिक राजनीति' कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब हुमायूं कबीर के ख़िलाफ़ इस तरह की कार्रवाई हुई है. वह पार्टी लाइन के खिलाफ पहले भी बोल चुके हैं। फिलहाल बाबरी मस्जिद बनाने के दावे को लेकर बीजेपी TMC पर हमला वार है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!