Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Feb, 2023 11:14 PM
यूपी के भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा से चार बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है...बीते दिनों विजय मिश्रा के अवैध संपत्तियों को कुर्क करने के बाद अब प्रशासन विजय मिश्रा के करीबियों...
यूपी के भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा से चार बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है...बीते दिनों विजय मिश्रा के अवैध संपत्तियों को कुर्क करने के बाद अब प्रशासन विजय मिश्रा के करीबियों कार्रवाई कर रहा है...इसी कड़ी में प्रयागराज जनपद में भी विजय मिश्रा के एक खास करीबी के खिलाफ कार्रवाई की गई...यहां विजय मिश्रा गैंग के सक्रिय सदस्य हनुमान सेवक पांडेय के मकान को भदोही जिला प्रशासन के आदेश पर कुर्क किया गया है...
बता दें कि बाहुबली हनुमान सेवक पाण्डेय बाहुबली माफिया विजय मिश्रा गैंग का सक्रिय सदस्य है...जिसका प्रयागराज शहर के झलवा इलाके के मयूर विहार में एक आलीशान मकान है...जिसे भदोही से आई पुलिस की टीम ने राजस्व विभाग की मौजूदगी में कुर्क कर दिया....इस भवन की कीमत करीब 3 करोड़ 25 लाख रूपये बताई जा रही है...करीब 85.68 वर्ग मीटर भूमि में बनाया गया...ये तीन मंजिला भवन आधुनिक सुविधाओं से लैश है...जिसे प्रयागराज पहुंचीं भदोही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने डुग्गी बजाकर मकान पर कुर्की का नोटिस बोर्ड लगा दिया है...
बता दें कि इससे पहले भदोही जिला प्रशासन के आदेश पर विजय मिश्रा के करीबियों के खिलाफ मिर्जापुर में भी कुर्की की कार्रवाई हो चुकी है...मगर, इस बार न ही भदोही में और न ही मिर्जापुर में कार्रवाई हुई है...इस बार कुर्की की कार्रवाई प्रयागराज में हुई है...दरअसल, भदोही के जिला अधिकारी गौरांग राठी ने पिछले दिनों गैंगेस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश जारी किया था...उसी आदेश के बाद ये कार्रवाई की गई है।