गोरखपुर–वाराणसी हाईवे पर भयानक हादसा! 6 बार पलटी बोलेरो फिर खुद हुई सीधी, ड्राइवर बिजली की तरह फरार — CCTV में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम

Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Nov, 2025 07:07 AM

horrific accident on gorakhpur varanasi highway incident was captured on cctv

Gorakhpur News: गोरखपुर–वाराणसी फोरलेन पर बीते शनिवार एक ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसने वहां मौजूद लोगों को दहशत में डाल दिया। वाराणसी की तरफ से तेजी से आ रही बोलेरो कार अचानक अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही टाटा मैजिक में जोरदार टक्कर.....

Gorakhpur News: गोरखपुर–वाराणसी फोरलेन पर बीते शनिवार एक ऐसा सड़क हादसा हुआ, जिसने वहां मौजूद लोगों को दहशत में डाल दिया। वाराणसी की तरफ से तेजी से आ रही बोलेरो कार अचानक अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही टाटा मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी।

CCTV में कैद हादसा: कई बार पलटकर भी सीधी होकर खड़ी हुई बोलेरो
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो कार हवा में उछल गई और लगातार 5–6 बार पलटते हुए सड़क पर लुढ़कती चली गई। पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। हैरानी की बात यह है कि इतने भयंकर पलटने के बाद भी बोलेरो कुछ ही सेकेंड में खुद ही सीधी होकर रुक गई। वहीं, टाटा मैजिक पर रखा सामान दूर-दूर तक सड़क पर फैल गया। टक्कर लगने के बाद मैजिक गाड़ी भी तेज झटके के साथ सड़क के किनारे जा लगी।

पलटी बोलेरो से ड्राइवर निकला और बिजली की तेजी से गायब
गवाहों के मुताबिक, रुकते ही बोलेरो का ड्राइवर तुरंत बाहर निकला और कुछ ही पल में मौके से भाग गया। किसी ने समझ नहीं पाया कि हादसा इतना खतरनाक था, फिर भी ड्राइवर कैसे सही सलामत बच गया।

ड्राइवर की रहस्यमयी फरारी ने बढ़ाए सवाल
ड्राइवर के अचानक गायब हो जाने से पुलिस के सामने नई पहेली खड़ी हो गई है। स्थानीय लोग इसे 'चमत्कार' कह रहे हैं कि इतनी बार पलटने के बाद भी कोई बचकर बाहर निकल सकता है। हादसा मझगांवा फ्लाईओवर के पास हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अब CCTV की मदद से बोलेरो ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

हाईवे पर अफरा-तफरी, वाहनों को थाने ले गई पुलिस
हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर तक जाम जैसा माहौल बन गया। लोग टूटकर पहुंची बोलेरो और सड़क पर फैले सामान को देखकर दंग रह गए। फिलहाल, पुलिस ने दोनों वाहनों को थाने में खड़ा कर दिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बोलेरो किसकी है और हादसे के बाद ड्राइवर अचानक क्यों फरार हो गया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!