Edited By Pooja Gill,Updated: 09 Nov, 2024 02:26 PM
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर काकोरी थानाक्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। तेज रफ्तार कार ट्रेलर में पीछे से घुस गई...
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर काकोरी थानाक्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। तेज रफ्तार कार ट्रेलर में पीछे से घुस गई और उसमें फंसकर लगभग सौ मीटर घसीटते हुए चली गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को हादसे की जानकारी दी।
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हो गई कार
बताया जा रहा है कि यह हादसा राजधानी लखनऊ में काकोरी के रेवरी टोल प्लाजा 289 किमी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ। शुक्रवार देर रात लगभग साढ़े 12 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक अन्य वाहन (ट्रेलर) में घुस गई जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और राहगीरों की मदद से कार में फंसे पांच लोगों को लगभग एक घंटे बाद बाहर निकाला गया। उसमें तीन की ही मौत हो गई। तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दो लोगों का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है।
घायलों का इलाज जारी
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान शशांक राठौर (24), शिवम यादव (24) एवं अनुज राठौर (24) के रूप में हुई है। उनके अनुसार इस दुर्घटना में कार में सवार दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक उनके अनुसार ये सभी कार से फर्रुखाबाद से आ रहे थे। उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ेंः महाकुंभ में स्वच्छता पर विशेष बल दे रही योगी सरकार, 15 दिसंबर तक स्थापित होंगे डेढ़ लाख से अधिक शौचालय
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साल 2019 में आयोजित कुंभ की तरह आगामी महाकुंभ में भी सरकार स्वच्छता पर विशेष बल दे रही है और लोगों को सामुदायिक शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रही है। इस दिशा में 15 दिसंबर तक मेला क्षेत्र में डेढ़ लाख से अधिक शौचालय स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। विशेष कार्याधिकारी (कुम्भ मेला) आकांक्षा राणा ने बताया कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए मेला क्षेत्र में डेढ़ लाख से अधिक शौचालय स्थापित किए जा रहे हैं। इन शौचालयों को 15 दिसंबर तक स्थापित कर लिया जाएगा।