UP Crime :  सोनभद्र में घरेलू हिंसा के अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं की मौत

Edited By Imran,Updated: 01 Dec, 2025 05:40 PM

two women died in separate cases of domestic violence in sonbhadra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दो अलग अलग मामलों में पति द्वार कथित रूप से पीटे जाने के बाद दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दो अलग अलग मामलों में पति द्वार कथित रूप से पीटे जाने के बाद दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह दोनों घटनाएं बभनी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाकों में घटित हुई हैं। उन्होंने बताया कि पहला मामला थाना क्षेत्र के ग्राम चपकी का है जहां 35 वर्षीय उर्मिला की अपने पति की कथित पिटाई की वजह से मृत्यु हो गई। उपनिरीक्षक शिवमूरत यादव ने बताया कि रविवार रात को उर्मिला का अपने पति शंकर (45) से किसी बात पर झगड़ हुआ था और इस दौरान शंकर ने उर्मिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी और उसे घर में बंद कर चला। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह जब वह घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को मृत पाया और इसके बाद बभनी थाने पहुंच कर पुलिस को खुद घटना की जानकारी दी। यादव के मुताबिक, इसके बाद एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

इस बीच इसी थाना अंतर्गत ग्राम सेंदुर निवासी बबलू 45 ने कल रात झगड़े के दौरान अपनी पत्नी फूलमति (40) के सिर पर कथित रूप से भारी वस्तु से वार कर दिया जिसके बाद वह उसे घायल हालत में अस्पताल लेकर गया। यादव ने बताया कि मगर अस्पताल में फूलमति की मौत की सूचना मिलने के बाद वह फरार हो गया। उप निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है ।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!