अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर नेपाल की 579 किलोमीटर लंबी सीमा पर हाई अलर्ट

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Aug, 2020 02:56 PM

high alert for land worship in ayodhya

अयोध्या में कल पांच अगस्त को श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन और शिलान्यास के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर अयोध्या की ओर से आने जाने वाले वाहनों के आवागमन पर मंगलवार दोपहर से रोक लगा दी गई।

बस्ती: अयोध्या में कल पांच अगस्त को होने वाले श्री राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने अयोध्या आएंगे और इसी के तहत अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था और सीमा क्षेत्र में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश से नेपाल को लगने वाली 579 किलोमीटर लंबी सीमा पर सुरक्षा बलों को हाई अलटर् कर दिया गया है।

गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एडीजी दवा शेरपा द्वारा महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच जिलों की नेपाल से मिलने वाली सीमा पर तैनात एसएसबी नागरिक पुलिस और गुप्तचर संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सीमा क्षेत्र में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के प्रति और भारत में तत्वों के प्रवेश पर पूरी तरह सतकर् रहने का निर्देश प्रदान किया है। नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को हाई अलटर् कर दिया गया है।

भारत से नेपाल को जोड़ने वाले सभी कच्चे-पक्के राहों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। श्री शेरपा ने नेपाल सीमा क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा बलों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया है। उन्होंने बीती रात बस्ती जिले से अयोध्या की मिलने वाली सीमा पर भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय और पुलिस अधीक्षक के साथ गहन समीक्षा की । उत्तर प्रदेश से नेपाल की लगने वाली 579 किलोमीटर लंबी सीमा पर अराजक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जिलों का दायित्व सौंपा गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!