UP में एक के बाद एक BLO की जा रही जान, अब अलीगढ़ में हार्ट अटैक से मौत, SIR काम पूरा करने पर BSA ने की थी तारीफ; ABSA हैं मौत का बड़ा कारण!

Edited By Purnima Singh,Updated: 05 Dec, 2025 04:30 PM

headmistress posted as blo dies of heart attack

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) के रूप में तैनात प्राथमिक विद्यालय की 59 वर्षीय प्रधानाध्यापिका की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई ....

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) के रूप में तैनात प्राथमिक विद्यालय की 59 वर्षीय प्रधानाध्यापिका की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। उनके परिवार और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रधानाध्यापिका साधना वर्मा का बृहस्पतिवार को उनके घर में निधन हो गया। उन्हें चार नवंबर को शुरू हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभ्यास के लिए तैनात किया गया था। 

उनके परिवार ने बताया कि उन्होंने हेवतपुर फगोई गांव में बीएलओ संबंधी अपने सभी कर्तव्यों को ‘‘बिना किसी समस्या के'' निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया था। उनके बेटे चेतन ने आरोप लगाया कि वर्मा ‘‘लंबे समय से भारी दबाव'' में थीं। वह अपनी बीएलओ संबंधी जिम्मेदारियों के कारण नहीं बल्कि अन्य समस्याओं के कारण परेशान थी। वह सेवानिवृत्ति के करीब थी इसलिये उन्हें परेशान किया जा रहा था। उन्होंने दावा किया, ‘‘उनकी समस्याएं बीएलओ के रूप में उनके काम से संबंधित नहीं थीं बल्कि मुख्य रूप से उनके उप-प्राचार्य और राज्य शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न के कारण थीं, जिन्होंने उन्हें बार-बार किसी न किसी बहाने से परेशान किया।'' 

चेतन ने दावा किया कि अधिकारियों के समक्ष बार-बार मामला उठाने के बावजूद उनकी मां को पांच महीने से वेतन नहीं मिला था, जिससे वह गंभीर तनाव में थीं। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राकेश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उप-प्राचार्य पूजा चौधरी को जांच जारी रहने तक निलंबित कर दिया गया है। चौधरी के खिलाफ अनुशासनहीनता और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!