UP के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और ACS वित्त के खिलाफ HC ने जारी किया वारंट, आज होगी पेशी

Edited By Pooja Gill,Updated: 20 Apr, 2023 10:37 AM

hc issues warrant against up chief

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और हाई कोर्ट (High Court) के रिटायर जजों को मिल रही सुविधाओं को लेकर याचिका मामला में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा...

प्रयागराज (अश्वनी कुमार सिंह): इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और हाई कोर्ट (High Court) के रिटायर जजों को मिल रही सुविधाओं को लेकर याचिका मामला में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Durga Shankar Mishra) और एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी (ACS Finance Prashant Trivedi) के खिलाफ वारंट जारी किया है। साथ ही मुख्य सचिव और ACS वित्त की व्यक्तिगत पेशी के आदेश दिए है। इस संबंध में सीजेएस लखनऊ ने दोनों अफसरों को वारंट भेज दिया है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः UP Weather News: अगले 24 घंटे में लोगों को मिल सकती है गर्मी से राहत, IMD ने 14 जिलों में बारिश के जताए आसार

बता दें कि, यूपी के अफसरों द्वारा लगातार सुनवाई टलवाने पर हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। हाईकोर्ट के इस आदेश से यूपी की ब्यूरोक्रेसी हिली है। जहां बीते बुधवार को हाईकोर्ट ने दो अफसरों वित्त सचिव और विशेष सचिव को हिरासत में लेने के बाद जमानत पर छोड़ दिया। इसके बाद मुख्य सचिव और एसीएस के खिलाफ वारंट जारी किया गया। इन्हें आज 11ः00 बजे तक हाईकोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए है। आज इन्हें कोर्ट में हाजिर होकर मामले में संबंधित सवालों के जवाब देने हैं।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः पुलिस की रडार पर जिले के 12 अपराधियों की सूची की गई जारी, गिरफ्तारी से बचने वालों पर होगी कुर्की की कार्रवाई

जाने क्या है मामला?
यह मामला हाई कोर्ट के रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीश और जजों को घरेलू नौकर समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के संबंध में है। रिटायर्ड जजों ने इस मामले में याचिका दाखिल की थी। यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर समान सुविधाएं देने की बात कही थी। इसके बाद हाई कोर्ट ने पूर्व में मुख्य न्यायाधीश द्वारा अनुमोदित नियमावली को अधिसूचित करने का आदेश दिया था। यह अनुमोदन बीते चार अप्रैल तक हो जाना था। लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने इस नियमावली को अधिसूचित नहीं किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!