Edited By Harman Kaur,Updated: 20 Jun, 2023 03:48 PM

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई शिक्षक की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि शिक्षक की हत्या उसी की बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी...
Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शिक्षक की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि शिक्षक की हत्या उसी की बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे।

जानें क्या था पूरा मामला?
बता दें कि मामला जिले के कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला अलगर्जी का है। जहां के निवासी एक शिक्षक की बीती 6 जून धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। वहीं, घटनास्थल पर पहुंचकर एएसपी अशोक कुमार सिंह और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए। इसी दौरान मौके से मृतका की बेटी फरार मिली। जिस पर पुलिस ने बेटी द्वारा अपने ही पिता की हत्या करने की आशंका जताते हुए मामले की जांच शुरू की थी। वहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस घटना के 48 घंटे के बाद ही हत्यारोपी बेटी और उसके प्रेमी को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से गिरफ्तार कर लिया और हाथरस ले आई। जहां पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपी बेटी ने पुलिस को सारा सच बता दिया।

पिता के समझाने पर भी नहीं मानी बेटी
दरअसल लड़की का काफी समय से एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका पता लड़की के घर वालों को भी चल गया। इसके बाद पिता ने बेटी को समझाया किया वह लड़के से न मिले। जिस पर लड़की ने हामी भर दी लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही वह लड़के के साथ कहीं चली गई। बेटी के ऐसे अचानक घर से चले जाने पर पूरा परिवार परेशान हो गया और उन्होंने बेटी को फोन कर समझाया कि वह वापिस आ जाए वह दोनों पढ़ाई पूरी होने पर शादी करवा देंगे। पिता की बात मानकर लड़की वापिस घर आ गई और लगातार लड़के से संपर्क में रही।

दोनों को कमरे में एक साथ देख भड़के लड़की के पिता
इसी बीच बीती 6 जून को लड़की ने अपने घर वालों से चोरी छुपे लड़के को घर बुला लिया। लड़की के पिता घर अपने कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान उन्हें बेटी के कमरे से कई आवाज सुनाई दी। जिसके बाद वह बेटी के कमरे में पहुंचे। जहां वह बेटी और उसके प्रेमी को एक साथ देखकर भड़क गए और फिर पास ही पड़ा एक डंडा उठाकर लड़के के सिर पर मार दिया। जिसेस लड़के के सिर से खून निकलने लग गया। प्रेमी के सिर से खून निकलता देख लड़की गुस्से में आ गई और पास में रखी मूसली उठाकर पिता को मारना शुरू कर दिया। उसने पिता पर कई वार किए। इससे पिता नीचे गिर गए। फिर दोनों ने चाकू से उनके हाथ की नसें भी काट दीं। इस बीच लड़की का छोटा भाई भी ऊपर आ गया। इस पर दोनों ने उसके साथ मारपीट की और मुंह बांधकर उसे कमरे में बंद कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए।