शादी के 4 महीने बाद हार्दिक पांड्या बने पिता, पत्नी नताशा ने दिया पुत्र को जन्म

Edited By Ajay kumar,Updated: 30 Jul, 2020 06:21 PM

hardik pandya becomes father wife natasha gives birth to son

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पिता बन गये हैं। उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविच ने पुत्र को जन्म दिया है। हार्दिक पांड्या ने इसके जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है।

नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पिता बन गये हैं। उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविच ने पुत्र को जन्म दिया है। हार्दिक पांड्या ने इसके जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे घर में बेबी ब्वॉय का जन्म हुआ।’ हांलाकि, तस्वीर में उन्होंने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया है।

गौरतलब है कि 31 मई 2020 को हार्दिक पांड्या और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविच ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से इस बात की जानकारी दी थी कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। हार्दिक और नताशा ने इस साल की शुरुआत में सगाई की घोषणा की थी। कोविड-19 महामारी के चलते देश में हुए लॉकडाउन के दौरान दोनों ने शादी की थी।   

पांड्या ने भारत के लिये अबतक 11 टेस्ट, 54 वनडे और 40 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए पिछले साल सितंबर में बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच खेला था।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!