Hamirpur: जेल से छूटकर आए छेड़छाड़ के आरोपी ने पीड़िता के पिता की गोली मार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Mamta Yadav,Updated: 08 Aug, 2022 10:51 PM

hamirpur the accused of molestation shot and killed the victim s father

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मझगवा क्षेत्र में छेड़खानी के आरोप में सजा भुगत कर जेल से बाहर निकले दबंग ने सोमवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को निलंबित कर दिया है।

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मझगवा क्षेत्र में छेड़खानी के आरोप में सजा भुगत कर जेल से बाहर निकले दबंग ने सोमवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को निलंबित कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि क्षेत्र के टोलारावत गांव में मनीष तिवारी (32) अपने खेत में काम कर रहा था कि गांव का रोहित अपने एक दर्जन साथियों के साथ वहां आ पहुंचा और लाठी डंडो व अवैध तमंचो से उस पर हमला कर दिया। मनीष जान बचाकर भागा कि तभी हमलावरों ने उसे गोली मार दी।      

पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक के बडे भाई कमलेश ने एएसपी को बताया कि मई 2021 में रोहित ने उसकी नाबालिग भतीजी के साथ छेड़छाड़ की थी। इस पर मनीष ने मझगवां थाने मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा था। तभी से युवक उन लोगों से रंजिश मानता है। 17 जुलाई को रोहित ने उसके साथ मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिए थे जिसकी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। थाने के एसआई गुलाब सिंह ने मामले को रफा दफा कर दिया था।

पुलिस ने रोहित, प्रकाश, आनंद, सुरेश के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि एसआई गुलाब सिंह को निलंबित कर दिया गया है। यदि दारोगा इस मामले मे कार्यवाही करते तो घटना को टाला जा सकता था।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!