Edited By Ramkesh,Updated: 23 Jul, 2025 04:59 PM

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड पर स्थित IDFC बैंक में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। बैंक के लॉकर से 365 ग्राम से अधिक सोना रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है। इस गायब हुए सोने की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है।
मुरादाबाद (सागर रस्तौगी): मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड पर स्थित IDFC बैंक में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। बैंक के लॉकर से 365 ग्राम से अधिक सोना रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है। इस गायब हुए सोने की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह सोना बैंक में ग्राहकों द्वारा लोन के बदले गिरवी रखा गया था और कुल सात पैकेटों में लॉकर में सुरक्षित रखा गया था। जब लॉकर की जांच की गई तो यह सोना वहां से नदारद मिला। इस पर बैंक प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
बैंक के लोकेशन मैनेजर निज़ाम खान की ओर से मझोला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बैंक के ही दो कर्मचारियों — सूरज सैनी और पवन सैनी — के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों पर सोने की हेराफेरी का आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और CCTV फुटेज समेत अन्य तकनीकी पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।
ये घटना न सिर्फ बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि उन ग्राहकों की चिंता भी बढ़ा रही है जिन्होंने अपने कीमती आभूषण और संपत्ति बैंक में सुरक्षित रखे हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।