गांव से गायब हो रहे थे लड़के, तांत्रिक का अचानक खुला ऐसा खौफनाक राज, 360 डिग्री चकरा गया पुलिस का भी दिमाग; तंत्र-मंत्र के नाम पर मासूमों की बलि!

Edited By Purnima Singh,Updated: 13 Jul, 2025 07:00 PM

tantrik who killed two children in meerut

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तांत्रिक ने दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है......

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तांत्रिक ने दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। खुद को तांत्रिक बताने वाले आरोपी की पहचान असद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी असद को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या, अपहरण और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। एसपी देहात राकेश मिश्रा ने मामले को लेकर बताया कि असद के पिता इकरामुद्दीन और भाई जुबैर से भी पूछताछ चल रही है। बता दें कि इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी उजागर हुई है। 

गला दबाकर की हत्या, शव जर्जर मकान में फेंका
पूरा मामला जिले के सरधना थाना क्षेत्र स्थित गांव नवाबगढ़ी का है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि असद ने तंत्र क्रिया के लिए पहले रिहान उम्र 11 साल और फिर उवैश उम्र 14 साल की गला दबाकर हत्या कर शव जर्जर मकान में फेंका दिया। 

तफ्सील से जानें पूरा घटनाक्रम 
बीते गुरुवार को उवैश नमाज पढ़ने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कुछ देर बाद उवैश के पिता के मोबाइल पर एक क्यूआर कोड के साथ 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मेसेज आया। उन्होंने 5 हजार रुपये ट्रांसफर करने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस की सर्विलांस टीम ने शनिवार को गांव के ही एक खाली पड़े जर्जर मकान से उवैश का शव बरामद किया। 

पुलिस पूछताछ में असद ने कबूला जुर्म 
पुलिस पूछताछ में असद ने अपना जुर्म कबूल किया कि उसने तंत्र क्रिया के लिए उवैश को मौत के घाट उतारा। इसके बाद उसने खुलासा किया कि तीन महीने पहले गांव के ही रिहान को भी अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खेत से रिहान के कपड़े और कंकाल के अवशेष बरामद किए। 

रिहान की मां ने असद पर जताया था शक, पुलिस ने दिखाई लापरवाही 
3 अप्रैल को रिहान के लापता होने पर मां फरहाना ने तांत्रिक असद पर सीधा संदेह जताते हुए पुलिस को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस ने इसे हलके में लेते हुए प्रेम प्रसंग का मामला बताकर केस को टाल दिया। उवैश की हत्या के बाद जब पुलिस ने असद के घर की तलाशी ली, तो वहां से रिहान के कपड़े और बाल बरामद हुए, जो प्रमाणित करता है कि तंत्र क्रिया के लिए ही उसकी जान ली गई थी। इतना ही नहीं, उवैश के पिता ने भी पुलिस को बताया था कि रिहान को आखिरी बार असद के साथ देखा गया था। फिर भी पुलिस ने मामले में कोई ठोस एक्शन नहीं लिया, जिसका खामियाजा एक और मां-बाप को चुकाना पड़ा। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!