Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Jul, 2025 07:37 AM
Varanasi News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते रविवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को सेना का अधिकारी बताकर कई महिलाओं को धोखा दे चुका है। आरोपी का नाम दयाली उप्पल है और वह तेलंगाना के पेडापल्ली जिले का रहने वाला है। पुलिस जांच में सामने आया...
Varanasi News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते रविवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को सेना का अधिकारी बताकर कई महिलाओं को धोखा दे चुका है। आरोपी का नाम दयाली उप्पल है और वह तेलंगाना के पेडापल्ली जिले का रहने वाला है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने खुद को आर्मी अफसर बताकर मैट्रिमोनियल साइट्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाई और अब तक 25 से ज्यादा महिलाओं को करीब 40 लाख रुपए का चूना लगाया।
6 साल से चला रहा था फर्जीवाड़ा
दयाली उप्पल पिछले 6 वर्षों से महिलाओं को झांसा देकर उनसे दोस्ती और फिर शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा था। वाराणसी पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (क्राइम) सरवनन थंगमणि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी महिलाओं को अपनी फर्जी पहचान दिखाकर उनसे पैसे ऐंठता था और कुछ से शादी भी कर चुका है।
सेना की फर्जी वर्दी, ID कार्ड और मेडल बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से जो सामान बरामद किया है, वह बेहद चौंकाने वाला है: सेना की वर्दियां, आर्मी के नकली मेडल और बैज, 'मेजर अमित' और 'मेजर जोसेफ' के नाम की नकली नेम प्लेट, एनआईए, टेरिटोरियल आर्मी, जम्मू-कश्मीर पुलिस आदि के फर्जी ID कार्ड, नकली पिस्तौल, प्रिंटिंग पेपर और उपकरण जिनसे वह नकली दस्तावेज बनाता था। दयाली ने स्वीकार किया है कि उसने इंटरनेट से असली आईडी की फोटो लेकर खुद ही नकली पहचान पत्र बनाए।
बैंक अफसर महिला से की थी फर्जी शादी
पुलिस को यह कामयाबी वाराणसी की एक महिला की शिकायत के बाद मिली, जो चंदौली की रहने वाली है और एक बैंक में अधिकारी है। महिला ने बताया कि दयाली उप्पल ने खुद को आर्मी अफसर बताकर उससे शादी की थी, लेकिन जब महिला ने उससे शादी के दस्तावेज मांगे, तो वह टालने लगा। शक होने पर महिला ने चितईपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया। वहीं दयाली ने कबूल किया कि वह महिला से अब तक 6 लाख रुपए ले चुका है।
कई राज्यों की महिलाओं को बनाया शिकार
पुलिस पूछताछ में दयाली उप्पल ने बताया कि वह अब तक तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की कई महिलाओं को अपने जाल में फंसा चुका है। वह मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर फर्जी नाम से प्रोफाइल बनाता और खुद को सेना का अधिकारी बताकर महिलाओं से संपर्क करता। वह हर लड़की से अलग-अलग नामों से बात करता और फर्जी दस्तावेज भी उसी नाम से बनाता ताकि कोई शक ना करे।
FIR दर्ज, कई धाराओं में केस
दयाली उप्पल के खिलाफ चितईपुर थाने में FIR दर्ज की गई है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं: धारा 115 (2), 351 (2), 318 (4), 319 (2), 338, 336 (3), 204, 205, 235, साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।
गुनाह कबूल, माफी मांगता रहा आरोपी
पुलिस के मुताबिक दयाली उप्पल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने कहा, "मैंने गलत किया है, मैं अपनी गलती मानता हूं और बार-बार माफी मांग रहा हूं।"